The Kashmir Files पर गर्माया विवाद! बोले सरमा- जूरी सदस्य नहीं हैं भगवान, फडणवीस ने कहा- फिल्म ने दिखाया सच
The Kashmir Files Row: गोवा में 53वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के जूरी प्रमुख और इज़राइली फिल्मकार नदव लापिद ने सोमवार को हिंदी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘‘दुष्प्रचार करने वाली’’ और ‘‘भद्दी’’ फिल्म बताया था।
दि कश्मीर फाइल्स फिल्म पर दिए आईएफएफआई जूरी चीफ के बयान के बाद विवाद और गर्मा गया है। मनोरंजन के मंच से सोशल मीडिया और सियासी गलियारों तक इसकी आंच पहुंच चुकी है। मंगलवार (29 नवंबर, 2022) को असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने सिलचर में कहा कि जूरी सदस्य भगवान नहीं है। यह फिल्म हमें अच्छी लगी और हमने इसे प्रमोट किया। हमने देखा है कि कश्मीर में क्या हुआ...आखिरकार उनके पास (जूरी सदस्यों) कौन सा अधिकार क्षेत्र था, जो उन्होंने फिल्म पर इस तरह की टीका-टिप्पणी की?
इस बीच, महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बोले, फिल्म में सच दिखाया गया, जिसे ढेर सारी रिसर्च के बाद दर्शाया गया। देश के सेंसर बोर्ड ने फिल्म को मंजूर किया। किसी को भी फिल्म के बारे में इस प्रकार की टिप्पणियां करने का अधिकार नहीं हैं, जबकि टाइम्स नाउ नवभारत की सीनियर पत्रकार नविका कुमार को दिए खास इंटरव्यू में एक्टर अनुपम खेर ने बताया कि फिल्म पर ऐसा बयान देकर टूलकिट गैंग एक्सपोज हुआ।
दरअसल, इजराइली फिल्म निर्देशक और भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के अंतरराष्ट्रीय जूरी अध्यक्ष नदव लापिद ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर अपने बयान को लेकर विवादों में घिरे हैं। सोमवार को उन्होंने इसे ‘‘दुष्प्रचार करने वाली’’ और ‘‘भद्दी’’ फिल्म बताया था। यही वजह रही कि इजराइल के राजूदत तक ने लापिद के बयान की आलोचना की और कहा कि उन्होंने भारत के निमंत्रण का दुरुपयोग किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
बिहार में कथित जहरीली शराब से 5 लोगों की संदिग्ध मौत, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
Maharashtra: पथराव और आगजनी, दो समूहों के बीच नंदुरबार में झड़प के बाद तनाव; जानें फिलहाल कैसे हैं हालात
सैफ अली खान ही नहीं, इन सेलिब्रिटीज के घर की भी एक दिन पहले ही आरोपी ने की थी रेकी; अब हुआ बड़ा खुलासा
सैफ अली खान हमले मामले में मुंबई कोर्ट में जमकर ड्रामा, हमलावर का केस लड़ने को लेकर भिड़े दो वकील, फिर ये फैसला हुआ
आज की ताजा खबर Live 20 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: अमेरिका में ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह आज, ठंड के बीच दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब'- AQI पहुंचा 349; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited