The Kerala Story पर बैन क्यों- सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब
The Kerala Story धर्मांतरण पर बनी फिल्म द केरला स्टोरी कमाई के मामले में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि फिल्म को लेकर विवाद जारी है। यूपी, एमपी, उत्तराखंड और हरियाणा में जहां फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है, वहीं पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने इस फिल्म पर बैन लगा दियाा गया है।
द केरला स्टोरी को बन करने पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस
मुख्य बातें
- द केरला स्टोरी को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई
- बंगाल और तमिलनाडु सरकार को जारी किया नोटिस
- पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने फिल्म पर लगाया है बैन
The Kerala Story पर बैन के खिलाफ शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था, जहां आज इस मामले को लेकर सुनवाई हुई और शीर्ष कोर्ट ने इस मामले पर पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
सुप्रीम कोर्ट में आज क्या हुआ
सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' के निर्माताओं की उस याचिका पर पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया है, जिसमें राज्य में फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के भीतर फिल्म के अनौपचारिक निषेध के संबंध में तमिलनाडु सरकार को भी नोटिस जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा
इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब फिल्म को पूरे देश में प्रदर्शित किया जा रहा है, तो पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म पर प्रतिबंध क्यों लगाया? कोर्ट ने कहा- "आपको इसे चलने क्यों नहीं देना चाहिए? फिल्म देश के विभिन्न हिस्सों में चल रही है। इसका फिल्म के सिनेमाई मूल्य से कोई लेना-देना नहीं है, यह अच्छा या बुरा हो सकता है।"
तमिलनाडु पर क्या कहा
तमिलनाडु के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य क्या कर रहा है? यह एक सार्वजनिक व्यवस्था की स्थिति है। राज्य सरकार यह नहीं कह सकती कि जब थिएटरों पर हमले हो रहे हों, कुर्सियां जलाई जा रही हों, तब हम दूसरी तरफ देख लेंगे।
कब तक देना है जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर दोनों ही राज्यों से 17 मई तक जवाब मांगा है। इस मामले में अब अगली सुनवाई भी 17 मई को ही होगी। अदा शर्मा अभिनीत 'द केरल स्टोरी' 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लेकर शुरू से ही विवाद हो रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited