The Kerala Story ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में बैनः BJP ने घेरा- CM में घुस आई जिन्ना की रूह, किसे खुश करने में लगी हैं?
The Kerala Story Latest Update in Hindi: यह फिल्म धर्मांतरण कर इस्लाम कबूल करने और इस्लामिक स्टेट (आईएस) की ओर से भर्ती की गई महिलाओं की दुर्दशा को दर्शाने का दावा करती है। पांच मई, 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआती तीन दिन में 35 करोड़ से अधिक की कमाई की है।
The Kerala Story पांच मई, 2023 को रिलीज हुई है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)
The Kerala Story Latest Update in Hindi: फिल्म 'दि केरला स्टोरी' की सियासी लड़ाई पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना तक आ पहुंची है। ऐसा इसलिए, क्योंकि पश्चिम बंगाल में इसे बैन किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इसे मुद्दा बनाते हुए सूबे की सीएम और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ ममता बनर्जी को घेरा है। बीजेपी के प्रवक्ताओं ने इस बाबत कहा है कि लगता है कि दीदी के भीतर जिन्ना की रूह घुस आई है। वह आखिरकार किसको खुश करना चाहती हैं?संबंधित खबरें
बीजेपी नेता तरुण चुघ ने बनर्जी को आज की आधुनिक जिन्ना करार दिया। कहा, "ममता मॉर्डन जिन्ना हैं। यह कैसी कानून व्यवस्था (बंगाल में) है, जो सच और फिल्म से बंद हो रही है?" इस बीच, भाजपा के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "बनर्जी इस बैन से किसे खुश करने की कोशिश कर रही हैं? क्या उन्हें लगता है कि बंगाल के मुसलमान भारतीय संविधान से ज्यादा आईएस से जुड़े हैं? शर्म आती है उनकी पिछड़ी राजनीति पर।"संबंधित खबरें
मालवीय के मुताबिक, अकेले कोलकाता में एक दर्जन से अधिक सिनेमाघरों में दिखाई जा रही फिल्म के कारण बंगाल में कानून-व्यवस्था को कोई खतरा नहीं था। यह निर्णय (बैन का) दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि फिल्म उन पीड़ितों का वास्तविक विवरण देती है जिन्होंने जनसांख्यिकीय आक्रमण की भयावहता को सहन किया है और जिन्हें आतंकवादी संगठन आईएस के चारे के रूप में इस्तेमाल किया गया है। इस धमकी को एक नहीं बल्कि केरल के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों, वी एस अच्युतानंदन और कांग्रेस के ओमन चांडी ने स्वीकार किया है।संबंधित खबरें
धानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई भाजपा नेताओं ने फिल्म के पक्ष में बात की है। बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने कहा है कि यह धर्म परिवर्तन नया आतंकवाद है, जिसमें कोई आवाज नहीं आती है, पर यह बहुत भयानक है और इसका संबंध धर्म और सूबे से नहीं बल्कि देश से है। संबंधित खबरें
अफसरों के अनुसार, बनर्जी ने सोमवार (नौ मई, 2023) को इस विवादास्पद फिल्म के प्रदर्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया ताकि 'घृणा और हिंसा की किसी भी घटना' से बचा जा सके। जो भी थिएटर इस फिल्म को दिखाता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जबकि दिन में बनर्जी ने 'दि केरला स्टोरी' को विकृत फिल्म करार दिया था, जिसका उद्देश्य दक्षिणी राज्य केरल को बदनाम करना है। बनर्जी ने इस फिल्म को मनगढ़ंत कहानी बताया है। आरोप लगाया है कि केरल के मुख्यमंत्री की पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रही है।संबंधित खबरें
दूसरी ओर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा कि यह पिक्चर है या फिर फैक्ट...आखिरकार कब तक मुस्लिमों को बदनाम कर के ये लोग अपना पेट पालेंगे? वैसे, विवादों में आने के चलते दि केरला स्टोरी पर कुछ जगह अघोषित बैन की स्थिति देखनी पड़ी। तमिलनाडु में इसे मल्टीप्लेक्स ने इसे न दिखाने का फैसला लिया। केरल में कुछ जगह यह नहीं दिखाई जा सकती है, जबकि मध्य प्रदेश में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया और इसी दिशा में यूपी में फिलहाल विचार किए जाने की खबर है। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited