The Kerala Story ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में बैनः BJP ने घेरा- CM में घुस आई जिन्ना की रूह, किसे खुश करने में लगी हैं?

The Kerala Story Latest Update in Hindi: यह फिल्म धर्मांतरण कर इस्लाम कबूल करने और इस्लामिक स्टेट (आईएस) की ओर से भर्ती की गई महिलाओं की दुर्दशा को दर्शाने का दावा करती है। पांच मई, 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआती तीन दिन में 35 करोड़ से अधिक की कमाई की है।

The Kerala Story पांच मई, 2023 को रिलीज हुई है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

The Kerala Story Latest Update in Hindi: फिल्म 'दि केरला स्टोरी' की सियासी लड़ाई पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना तक आ पहुंची है। ऐसा इसलिए, क्योंकि पश्चिम बंगाल में इसे बैन किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इसे मुद्दा बनाते हुए सूबे की सीएम और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ ममता बनर्जी को घेरा है। बीजेपी के प्रवक्ताओं ने इस बाबत कहा है कि लगता है कि दीदी के भीतर जिन्ना की रूह घुस आई है। वह आखिरकार किसको खुश करना चाहती हैं?

संबंधित खबरें

बीजेपी नेता तरुण चुघ ने बनर्जी को आज की आधुनिक जिन्ना करार दिया। कहा, "ममता मॉर्डन जिन्ना हैं। यह कैसी कानून व्यवस्था (बंगाल में) है, जो सच और फिल्म से बंद हो रही है?" इस बीच, भाजपा के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "बनर्जी इस बैन से किसे खुश करने की कोशिश कर रही हैं? क्या उन्हें लगता है कि बंगाल के मुसलमान भारतीय संविधान से ज्यादा आईएस से जुड़े हैं? शर्म आती है उनकी पिछड़ी राजनीति पर।"

संबंधित खबरें

मालवीय के मुताबिक, अकेले कोलकाता में एक दर्जन से अधिक सिनेमाघरों में दिखाई जा रही फिल्म के कारण बंगाल में कानून-व्यवस्था को कोई खतरा नहीं था। यह निर्णय (बैन का) दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि फिल्म उन पीड़ितों का वास्तविक विवरण देती है जिन्होंने जनसांख्यिकीय आक्रमण की भयावहता को सहन किया है और जिन्हें आतंकवादी संगठन आईएस के चारे के रूप में इस्तेमाल किया गया है। इस धमकी को एक नहीं बल्कि केरल के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों, वी एस अच्युतानंदन और कांग्रेस के ओमन चांडी ने स्वीकार किया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed