पश्चिम बंगाल में The Kerala Story पर प्रतिबंध, ममता सरकार के इस फैसले के खिलाफ 12 मई को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) पर प्रतिबंध लगा दिया है। फिल्म के निर्माता ने इस फैसले के सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की। सुप्रीम कोर्ट इस पर 12 मई को सुनवाई करेगा।

The Kerala Story पर प्रतिबंध के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) के निर्माता ने पश्चिम बंगाल में फिल्म पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की। सुप्रीम कोर्ट 12 मई शुक्रवार को यचिका पर सुनवाई करेगा। निर्माता की तरफ से सीनियर वकील हरीश साल्वे ने जल्द सुनवाई की मांग की। दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने के लिए राज्य में विवादास्पद फिल्म 'द केरल स्टोरी' के प्रदर्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था।

The Kerala Story पर पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में प्रतिबंध

सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी स्क्रीनिंग पर तुरंत पाबंदी लगाने का आदेश दिया था। तमिलनाडु में भी सिनेमाघरों ने कानून व्यवस्था की समस्या पैदा होने और कम संख्या में दर्शकों के पहुंचने का हवाला देते हुए इसकी स्क्रीनिंग रद्द कर दी। फिल्म का टीजर जारी होने के बाद से ही राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था। बीजेपी ने महिलाओं को कथित तौर पर जबरन इस्लाम में धर्मांतरित किए जाने और उन्हें ISIS द्वारा भर्ती किए जाने को फिल्म में प्रदर्शित करने को लेकर इसका समर्थन किया है जबकि विपक्षी दलों ने नफरत फैलाने का फिल्म निर्माताओं पर आरोप लगाया है।

End Of Feed