अब उठी The Kerala Story पर बैन लगाने की मांग, विरोध में उतरी केरल सरकार
The Kerala Story Controversy: The Kerala Story पर अब प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है। केरल के अन्य राजनीतिक दल यूडीएफ और इसके युवा संगठन ने भी फिल्म की रिलीज बैन करने की मांग उठाई है। बता दें, इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर भी इस फिल्म की आलोचना कर चुके हैं।
द केरल स्टोरी फिल्म पर विवाद
The Kerala Story Controversy: विवादों में घिरी आगामी फिल्म The Kerala Story पर अब प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है। केरल सरकार ने इस फिल्म पर बैन लगाने की वकालत की है। तो वहीं, केरल के अन्य राजनीतिक दल यूडीएफ और इसके युवा संगठन ने भी फिल्म की रिलीज बैन करने की मांग उठाई है। बता दें, इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर भी इस फिल्म की आलोचना कर चुके हैं। वहीं कांग्रेस ने भी फिल्म को लेकर विरोध जताया है।संबंधित खबरें
बता दें, केरल सीएम पिनराई विजयन ने कहा था कि यह फिल्म संघ परिवार के एजेंडो को आगे बढ़ा रही है। वहीं शशि थरूर ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था कि यह हमारे केरल की कहानी नहीं है, यह आपके केरल की कहानी है। संबंधित खबरें
प्रतिबंध लगाने का कोई फायदा नहींमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्जीबिटर्स यूनाइटेड ऑर्गनाइजेशन ऑफ केरला (एफईयूओके) ने कहा है कि द केरल स्टोरी पर प्रतिबंध लगाने का कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म तब लोग देखेंगे, जब यह ओटीटी पर रिलीज होगी। उन्होंने कहा, फिल्म पर प्रतिबंध लगाना एक अच्छी मिसाल नहींं है।
क्यों मचा है फिल्म पर बवालद केरल स्टोरी फिल्म चार मई को रिलीज होनी है, उससे पहले ही यह फिल्म विवादों से घिर गई है। दअरलस, फिल्म में केरल की हजारों लड़कियों की कहानी है, जो अचानक गायब हो जाती हैं। बात में सामने आता है कि इन लड़कियों का ब्रेन वॉश किया गया और धर्मपरिवर्तन कराकर उन्हें आईएस जैसे आतंकी संगठन में शामिल किया गया। बाद में इन लड़कियोंं को भारत समेत दुनिया के कई देशों में आतंकी मोर्चो में तैनात किया गया। केरल के मुख्यमंत्री विजयन का कहना है कि यह फिल्म संघ परिवार की झूठी की फैक्टरी में बना प्रोडक्ट है और इसे संघ परिवार के प्रोपेगेंडा को फैलाने के लिए बनाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited