The Kerala Story पर सियासी विवादः CM ने किया साफ- यह फिल्म सिर्फ RSS परिवार के एजेंडे का प्रचार

The Kerala Story Row: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में दिखाया गया है कि कैसे केरल की लगभग 32 हजार महिलाओं का कथित रूप से धर्मांतरण किया गया, उन्हें कट्टरपंथी बनाया गया और फिर उन्हें भारत तथा दुनिया में आतंकवादी मिशन को अंजाम देने के लिए तैनात किया गया था। फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। इसकी पटकथा भी सुदीप्तो ने ही लिखी है। यह फिल्म पांच मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

CM ने RSS पर ‘सांप्रदायिकता का जहरीला बीज बो कर’ धार्मिक सद्भाव नष्ट करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। (फाइल)

The Kerala Story Row: फिल्म ‘दि केरल स्टोरी’ को लेकर सियासी विवाद गर्मा गया है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इसके निर्माताओं पर निशाना साधा है। रविवार (30 अप्रैल, 2023) को उन्होंने कहा कि ये लोग फिल्म के जरिए ‘लव जिहाद’ का मुद्दा उठाकर सूबे को धार्मिक अतिवाद के केंद्र के रूप में पेश करने से जुड़े संघ परिवार के एजेंडे का प्रचार कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

सीएम के मुताबिक, ‘लव जिहाद’ सरीखे मुद्दे को कोर्ट्स, जांच एजेंसियां और यहां तक कि केंद्रीय गृह मंत्रालय भी खारिज कर चुका है। फिल्म का ट्रेलर पहली नजर में ऐसा लगता है, जैसे मानो इसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा करने और केरल के खिलाफ नफरत फैलाने के कथित मकसद से ‘जानबूझकर बनाया’ गया है।

संबंधित खबरें

बकौल विजयन, "जांच एजेंसियों, अदालतों और केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से ‘लव जिहाद’ के मुद्दे को खारिज किए जाने के बावजूद दुनिया के सामने केरल को अपमानित करने के लिए फिल्म के जरिए प्रमुख रूप से इस मुद्दे को उठाया जा रहा है।"

संबंधित खबरें
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज