The Kerala Story पर घमासानः रोक लगाने के लिए SC में अर्जी, बंगाल में बैन तो MP-UP में टैक्स फ्री, बिहार में भी उठी मांग

The Kerala Story Row: दरअसल, इस फिल्म की कहानी महिलाओं के एक ऐसे कथित समूह के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें धर्म परिवर्तन के लिए और आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (ISIS) में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है। फिल्म को लेकर विवाद भी हुआ और एक धड़े ने इसे नफरत फैलाने का जरिया तक बताया गया।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

The Kerala Story Row: फिल्म 'दि केरल स्टोरी' पर समूचे देश में सियासी संग्राम के बीच सुप्रीम कोर्ट में इस पर रोक लगाने के लिए अर्जी दी गई है। मंगलवार (नौ मई, 2023) को टॉप कोर्ट इस मसले पर दी गई अर्जी को 15 मई को लिस्ट करने के लिए राजी हो गया, जो कि केरल हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के खिलाफ है। दरअसल, हाईकोर्ट के उस आदेश में फिल्म पर स्टे लगाने से साफ इन्कार कर दिया गया था। बहरहाल, ताजा मामले पर सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कहा है कि इस मामले पर जल्द सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ के सामने जिक्र कर दिया गया है।

चूंकि, फिल्म पर आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच कहीं इसे न दिखाने पर जोर दिया गया तो किसी जगह सभी को देखने के लिए अपील की गई। कुछ सूबों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया, जबकि कुछ जगह बैन के साथ दिखाने पर आपत्ति जताई गई। मंगलवार को बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस फिल्म को 12 मई, 2023 को देखेंगे। सीएम अपने मंत्रिमंडल के साथ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देख सकते हैं। इस बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता गिरिराज सिंह ने मांग उठाई है कि बिहार में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया जाना चाहिए।

वैसे, एक रोज पहले यानी सोमवार (आठ मई, 2023) को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शासित पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने इसे मनगढ़ंत कहानी करार देते हुए बैन कर दिया था। अफसरों के अनुसार, दीदी ने फिल्म के प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया था, ताकि ‘नफरत और हिंसा की किसी भी घटना’ को टाला जा सके। फिल्म का प्रदर्शन करने वाले किसी भी सिनेमाघर के खिलाफ वहां कार्रवाई की जाएगी। बनर्जी ने इससे पहले कहा था कि फिल्म में तथ्य तोड़-मरोड़ कर पेश किए गए हैं, जिसका इरादा केरल को बदनाम करना है।

End Of Feed