The Kerala Story Row: 'यह आपके केरल की कहानी होगी'... शशि थरूर के बाद अब सीएम विजयन भी 'द केरल स्टोरी' विवाद में कूदे

The Kerala Story Row: शशि थरूर की ओर से ट्वीट किए जाने के कुछ देर बार ही केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी द केरल स्टोरी फिल्म के विवाद में कूद गए। उन्होंने कहा, यह फिल्म संघ परिवार के प्रोपेगेंडा को आगे बढ़ाती है।

द केरल स्टोरी फिल्म पर विवाद

The Kerala Story Row: द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर घमासान मचा हुआ है। रिलीज होने से पहले ही सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित यह फिल्म विवादों से घिर गई है। इस बीच इस विवाद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के बाद अब केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी कूद पड़े हैं। उन्होंने ट्विटर के जरिए इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आलोचना की है।

संबंधित खबरें

दरअसल, रविवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आगामी फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी आलोचना की। शशि थरूर ने लिखा," यह आपकी केरल स्टोरी हो सकती है। यह हमारी केरल स्टोरी नहीं है।"

संबंधित खबरें

सीएम विजयन भी विवाद में कूदेशशि थरूर की ओर से ट्वीट किए जाने के कुछ देर बार ही केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी इस विवाद में कूद गए। उन्होंने कहा, यह फिल्म लव जिहाद के मुद्दे पर संघ परिवार की धारणा को आगे बढ़ाती है और राज्य को धार्मिक अतिवाद के केंद्र के रूप में पेश करती है। उन्होंने कहा, यह एक ऐसी अवधारणा है, जिसने अदालतों, जांच एजेंसियों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, फिल्म द केरल स्टोरी संघ परिवार की झूठ की फैक्टरी से निकला प्रोडक्ट है।

संबंधित खबरें
End Of Feed