The Kerala Story पर बोले Congress के शशि थरूर: यह 'आपकी' कहानी होगी, 'हमारी' नहीं; लोग यूं दिखाने लगे आईना

The Kerala Story Controversy: 'दि केरल स्टोरी' के टीजर के सामने आने के बाद दक्षिण भारतीय सूबे में इसे लेकर सियासी विवाद पनप गया था। केरल के कई नेताओं ने इस पर बैन लगाने तक की मांग उठा दी थी।

शशि थरूर के इस बयान पर उन्हें सोशल मीडिया पर विभिन्न किस्म के रिएक्शंस का सामना करना पड़ा। (फाइल)

The Kerala Story Controversy: केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस (Congress) के सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने फिल्म 'दि केरेला स्टोरी' (The Kerala Story) को लेकर कहा है कि यह फिल्म बनाने वालों की कहानी होगी, पर यह उनके केरल की कहानी नहीं है। यह टिप्पणी उन्होंने रविवार (30 अप्रैल, 2023) को माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर की, जिसके साथ उन्होंने इस फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया था, जिसमें बुर्के में एक हैरान-परेशान महिला नजर आ रही थी।

थरूर के हैंडल से लिखा गया था, "हो सकता है कि यह 'आपकी' (बिना नाम लिए फिल्मकारों के संदर्भ में) केरला स्टोरी हो. यह 'हमारी' (केरल वासियों की असल) केरला स्टोरी नहीं है।" वैसे, थरूर के इस बयान पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के रिएक्शंस देखने को मिले और इस दौरान कई लोगों ने इस दौरान उन्हें न सिर्फ आईना दिखाया बल्कि ट्रोल करने की कोशिश भी की।

कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर ने यह ट्वीट किया है।

तस्वीर साभार : Twitter
End Of Feed