कश्मीर में शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, मां का रो-रोकर बुरा हाल, कहा- घर आने वाला था मेरा बेटा

कठुआ जिले के सैदा सुखल गांव में मंगलवार देर रात गांव में छिपे एक आतंकवादी द्वारा की गई गोलीबारी में सीआरपीएफ के जवान कबीर दास गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

शहीद का पार्थिव शरीर घर लाया गया

Shaheed Jawan Kabir Das: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान जान गंवाने वाले सीआरपीएफ जवान कबीर दास उइके का पार्थिव शरीर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित उनके आवास पर लाया गया। इस दौरान कबीर की मां का रो-रोकर बुरा हाल था। जिसने भी ये मंजर देखा वो भावुक हुए बिना नहीं रह सका। कबीर दास कठुआ में आतंकी गोलीबारी के दौरान घायल हो गए थे और बाद में शहीद हो गए थे।

मां ने कहा, बेटे को जल्द घर आना था

सीआरपीएफ की डीआईजी नीतू सिंह ने आज उनके आवास पर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की और सांत्वना दी। सीआरपीएफ जवान कबीर दास उइके की मां इंद्रावती उइके ने कहा कि, घटना से पहले उन्होंने दोपहर करीब 2 बजे मुझसे बात की थी। उसे जल्द ही घर लौटना था।

आतंकियों की गोलीबारी में शहीद

कठुआ जिले के सैदा सुखल गांव में मंगलवार देर रात लगभग तीन बजे गांव में छिपे एक आतंकवादी द्वारा की गई गोलीबारी में सीआरपीएफ के जवान कबीर दास गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने गांव में सुरक्षा घेरा तोड़ने के लिए अंधाधुंध गोलीबारी की थी।
End Of Feed