Bageshwar Baba के चमत्कार की 'मिस्ट्री'! सेंकेंड में समाधान, देखिए फुल 'हिस्ट्री'
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके दावों और दरबार को लेकर तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं। एक तरफ उनके समर्थक हैं तो दूसरी तरफ विरोधी भी हैं जो अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा रहे हैं।
Bageshwar Dham: पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dheerendra Shastri) जिनके सामने भक्त झूमने लगते हैं। बाबा बगेश्वर का दरबार जहां पहुंचते ही चप्पे-चप्पे पर चमत्कार का दावा किया जाने लगता है। उसी धाम के पीठेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री की साधना पर सवाल उठाए जा रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री चमत्कार करते हैं या अंधविश्वास फैलाते हैं। इस बातों के पीछे हर किसी अपना तर्क है, लेकिन बाबा के दरबार में भक्तों को उनकी परेशानियों का समाधान दिखाई देता है। भक्तों का मानना है कि बाबा के दरबार में दिव्यशक्ति है।बाबा के पास अगर कोई अपनी अर्जी का पर्चा लिए बिना भी पहुंचे तो भी बागेश्वर सरकार सब कुछ जान लेते हैं।
Viral हो रहे हैं वीडियोबाबा बागेश्वर ने एक बार तो अपने दरबार में ये भी पता लगा लिया कि किसी शख्स का दोस्त उसकी अर्जी लेकर बाबा के दरबार में पहुंचा है। क्या किया बाबा ने वो आप यहां वीडियो में देख सकते हैं। बाबा बागेश्वर अपने दरबार में लोग को उनकी फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स का भी समाधान देते हैं। एक बार बाबा के दरबार में एक महिला अपनी परेशानी लेकर पहुंची.. जिसका समाधान बाबा ने अपने दिव्य नेटवर्क के वाई फाई से निकाला वो भी इस वीडियो में है।
चमत्कार के लोग हैं फैनबाबा के दरबार में सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी भक्तों का आगमन होता है और जो लोग बिना भरोसे के दरबार में पहुंचते हैं। बाबा बागेश्वर उनका भी खुलासा करते हैं। बाबा के प्रवचन, बाबा के चमत्कार लोगों को उनका जबरदस्त फैन बना देते हैं। इस कदर की भक्तों को बाबा दुनिया में सबसे सुंदर नजर आने लगे हैं। इश्क, मोहब्बत या प्यार, हर तरह की समस्या। बाबा के दरबार में लोग लेकर जाते हैं, खासकर युवा। इस तरह की परेशानी लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास पहुंच जाते हैं। एक ऐसा ही वाक्या दिव्य दरबार में हुआ जब धीरेंद्र शास्त्री ने एक लड़के को लवेरिया से पीड़ित बताया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
किशोर जोशी author
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited