नाम है NEET लेकिन आपको कहीं से लगता है कि ये प्रक्रिया नीट है? 67 छात्रों को मिला 720 में से 720, कांग्रेस ने उठाए सवाल
NEET Exam 2024: NEET Exam 2024 को लेकर उठ रहे तमाम सवालों को लेकर कांग्रेस पार्टी भी हमलावर है, पार्टी के कम्युनिकेशन चेयरमैन पवन खेरा ने इसे लेकर सवाल किए हैं।
कांग्रेस ने NEET पेपर लीक मामले में की पांच महत्वपूर्ण मांग
NEET Exam Cheating: NEET परीक्षा 2024 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि नाम है NEET लेकिन आपको कही से लगता है कि ये प्रक्रिया नीट है? कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि 67 छात्रों को 720 में से 720 मिला, 24 लाख बच्चों के भविष्य का क्या होगा ? पूछा कि आठ साल में सात छात्र पूरे नंबर लेकर आये लेकिन एक साल में 67 छात्र को पूरा नंबर मिला, शिक्षा मंत्री के पास इसका जवाब है?
बिहार में 13 आरोपी को पुलिस ने पकड़ा था, गोधरा में भी आरोपी पकड़ा, दोनों राज्यो में NDA की एलायंस सरकार है, NTA ने मामले पर लीपापोती की है,कोर्ट ने साफ़ कहा कि टाइम लॉस का ग्रेस मार्क नहीं होता।
इतना बड़ा सवाल अगर लग जाए तो माँग उठती है,सरकार ने इन सवालों का कोई जवाब नहीं दिया, छात्रों के भविष्य को देखते हुए फ़ैसला लिया जाए।
कांग्रेस पार्टी की माँग—-
14 जून को जो नतीजा आना था वो 4 जून को क्यों आया ? इसका जवाब अब तक नही मिला : कांग्रेस
24 लाख बच्चों के भविष्य का क्या होगा ?
कांग्रेस ने NEET पेपर लीक मामले में की पांच महत्वपूर्ण मांग :-
1. NEET पेपर मामले में पीएम मोदी अपने मुंह खोले
2. वैसे तमाम Exam Centre की जानकारी दी जाए जहां अधिक मार्क्स आए हैं ?
3. जो छात्र टॉप किए है उनके 12वीं के मार्क्स जारी किया जाए क्योंकि जानकारी मिली है की जो 12 वीं पास करने में संघर्ष कर रहे थे वो टॉपर्स की सूची में है
4. जिस Exam centre पर औसत से ज्यादा मार्क्स आए है उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग सामने आए
5. जिन छात्रों ने अपने सेंटर बदले उनके नाम जारी किया जाए?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रंजीता झा author
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियास...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited