नाम है NEET लेकिन आपको कहीं से लगता है कि ये प्रक्रिया नीट है? 67 छात्रों को मिला 720 में से 720, कांग्रेस ने उठाए सवाल

NEET Exam 2024: NEET Exam 2024 को लेकर उठ रहे तमाम सवालों को लेकर कांग्रेस पार्टी भी हमलावर है, पार्टी के कम्युनिकेशन चेयरमैन पवन खेरा ने इसे लेकर सवाल किए हैं।

कांग्रेस ने NEET पेपर लीक मामले में की पांच महत्वपूर्ण मांग

NEET Exam Cheating: NEET परीक्षा 2024 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि नाम है NEET लेकिन आपको कही से लगता है कि ये प्रक्रिया नीट है? कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि 67 छात्रों को 720 में से 720 मिला, 24 लाख बच्चों के भविष्य का क्या होगा ? पूछा कि आठ साल में सात छात्र पूरे नंबर लेकर आये लेकिन एक साल में 67 छात्र को पूरा नंबर मिला, शिक्षा मंत्री के पास इसका जवाब है?

बिहार में 13 आरोपी को पुलिस ने पकड़ा था, गोधरा में भी आरोपी पकड़ा, दोनों राज्यो में NDA की एलायंस सरकार है, NTA ने मामले पर लीपापोती की है,कोर्ट ने साफ़ कहा कि टाइम लॉस का ग्रेस मार्क नहीं होता।

End Of Feed