गर्मी की मार कब तक...मई में ही 49 डिग्री पार कर गया तापमान, अभी तो जून बाकी है, IMD ने भी दिया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने हीटवेव का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने सोमवार को पूर्वानुमान लगाया कि जून में देश के अधिकांश राज्यों में लू का दौर बदस्तूर जारी रहेगा।

हीटवेव से अभी राहत नहीं

Heatwave Conditions Will Continue: उत्तर भारत के राज्यों में प्रचंड गर्मी ने इस कदर कहर मचाया कि जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों गर्मी ने रौद्र रूप अपना लिया है। कहीं-कहीं तापमान 48-49 डिग्री तक पहुंच गया है। हालात ये हैं कि दिन भर लू के थपेड़े तो चल ही रहे हैं, रात में भी राहत नहीं है। दोनों ही वक्त पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। इन राज्यों में कई जगहों पर तापमान ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मई के बाद जून में भी गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

हीटवेव रहेगी जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी हीटवेव जारी रहने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने सोमवार को पूर्वानुमान लगाया कि जून में देश के अधिकांश राज्यों में लू का दौर बदस्तूर जारी रहेगा। आईएमडी ने कहा, दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों को छोड़कर, जहां सामान्य से सामान्य से नीचे तापमान होने की संभावना है, जून में देश के अधिकांश हिस्सों में मासिक अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है।
End Of Feed