'इन दो मंत्र से ही पार्टी को आस', जानें- क्या है शशि थरूर की कांग्रेस को सलाह

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रायपुर में कांग्रेस के प्लेनरी सेशन में कहा कि पार्टी को गाय के नाम पर लोगों की हत्या और बीजेपी शासित राज्यों में बुलडोजर संस्कृति के खिलाफ आवाजा उठाने की जरूरत है।

shashi tharoor nomination

शशि थरूर, कांग्रेस के कद्दावर नेता

रायपुर में कांग्रेस के 85वें प्लेनरी सेशन का आखिरी दिन है। शनिवार को सोनिया गांधी ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि भारत जोड़ो यात्रा ही उनका अंतिम पड़ाव होना चाहिए। इसके साथ साथ कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए क्या करें, क्या ना करें के निर्देश भी दिए। इन सबके बीच कद्दावर नेता शशि थरूर ने कहा कि हमें गाय के नाम पर जिस तरह से हत्या की जा रही है उसके प्रति खुल कर सामने आना चाहिए। यानी मुखालफत करनी चाहिए। इसके साथ ही जिस तरह के बुलडोजर संस्कृति को बढ़ावा मिला है उसके खिलाफ भी हमें मुखर तौर पर आगे आना चाहिए और इसका फायदा भी मिलेगा। पार्टी इन दोनों मुद्दों पर मुखर जनता के बीच अपनी बात रख सकती थी।

हम इन मुद्दों पर हो सकते थे मुखर

हमें समावेशी भारत के पक्ष में अपने वैचारिक रुख में बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए। तिरुवनंतपुरम के सांसद के हवाले से कहा, कुछ पदों को कम करने या कुछ मुद्दों पर स्टैंड लेने से बचने की प्रवृत्ति, जिसे हम बहुसंख्यकों की भावनाओं के रूप में मानते हैं, केवल भाजपा के हाथों में है।उन्होंने कहा कि हमें अपने दृढ़ विश्वास का साहस होना चाहिए। हम बिलकिस बानो आक्रोश, ईसाई चर्चों पर हमले, गोरक्षा के नाम पर हत्या, मुस्लिम घरों के बुलडोजर विध्वंस और इसी तरह के मुद्दों पर अधिक मुखर हो सकते थे।

राहुल की यात्रा ने देश को जोड़ा

थरूर ने यह भी कहा कि देश की धर्मनिरपेक्ष नींव को मजबूत करने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए और पार्टी के हाल ही में समाप्त अभियान राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा की सफलता की सराहना की।अवैध निर्माणों और कथित अतिक्रमणों से निपटने के लिए पार्टी की विध्वंस कार्रवाई नीति को भड़काकर देश भर में कथित रूप से धार्मिक तनाव पैदा करने के लिए कांग्रेस भाजपा को घेर रही है। सोनिया गांधी ने भी अपने संबोधन में बीजेपी समाज में “नफरत को बढ़ावा देने में जुटी हुई है। उन्होंने दावा किया कि यह कांग्रेस और पूरे देश के लिए एक चुनौतीपूर्ण चरण है, और आरोप लगाया कि भाजपा-आरएसएस ने सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited