सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला सीढ़ियों के रास्ते आया था; जांच में खुल रही है एक-एक परत
Saif Ali Khan Attacked Case Update: सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला आखिर घर के अंदर कैसे घुसा, वो 11वीं मंजिल तक कैसे पहुंचा? ऐसे तमाम सवालों के जवाब तलाशने के लिए मुबंई पुलिस हर पहलू को खंगाल रही है। अब तक की जांच में ये बताया जा रहा है कि 11वीं मंजिल तक पहुंचने के लिए हमलावर ने शाफ्ट और सीढ़ियों का इस्तेमाल किया।
सैफ अली खान की हालत अब कैसी है?
Mumbai: फिलहाल सैफ अली खान ‘‘खतरे से बाहर’’ हैं। लेकिन सवाल यही है कि आखिर हमलावर बिल्डिंग के अंदर, 11वीं मंजिल तक और सैफ के घर में कैसे दाखिल हुआ? बांद्रा पुलिस अभिनेता सैफ अली खान के घर की छत पर फर्श का काम कर रहे दो व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। बुधवार देर रात मुंबई के बांद्रा इलाके में अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से कई बार वार किया, जिसमें वह घायल हो गए। लीलावती अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सैफ (54) आपातकालीन सर्जरी के बाद ‘‘खतरे से बाहर’’ हैं।
लेआउट से परिचित था सैफ पर हमला करने वाला आरोपी
अधिकारियों को संदेह है कि खान पर हमला करने वाला आरोपी इमारत के लेआउट से परिचित था और 11वीं मंजिल तक पहुंचने के लिए शाफ्ट और सीढ़ियों का इस्तेमाल किया, जहां खान अपने परिवार के साथ रहते हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी ने इमारत में प्रवेश करने और 11वीं मंजिल तक पहुंचने के लिए शाफ्ट और सीढ़ियों दोनों का इस्तेमाल किया। उसे परिसर के बारे में पहले से जानकारी थी। जांच की जा रही है कि अभिनेता की घर की छत पर काम करने वाले व्यक्तियों का घटना से कोई संबंध है या नहीं।
ग्राउंड फ्लोर तक पहुंचने के लिए किया शाफ्ट का इस्तेमाल
मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध को आखिरी बार इमारत की छठी मंजिल पर भागते समय देखा गया था और प्रवेश करते या बाहर निकलते समय लॉबी के सीसीटीवी कैमरों में कैद नहीं हुआ था ।ऐसा लगता है कि संदिग्ध ने छठी मंजिल पर उतरने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया, जहां वह उनके फ्लैट के बाहर एक रेसिडेंस ने लगाए कैमरे में कैद हो गया। छठी मंजिल के बाद, संदिग्ध को कहीं नहीं देखा गया, न ही उसे मुख्य प्रवेश द्वार से बाहर निकलते हुए पकड़ा गया। मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने ग्राउंड फ्लोर तक पहुंचने के लिए फिर से शाफ्ट का इस्तेमाल किया और पीछे के रास्ते से बाहर निकल गया, जो सीसीटीवी कैमरों की पहुंच में नहीं है।
सैफ अली खान पर यह हमला कल रात करीब 2.30 बजे सतगुरु शरण इमारत की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके अपार्टमेंट में अभिनेता के छोटे बेटे जेह के कमरे के बाहर हुआ। पूरा परिवार- सैफ, उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री करीना कपूर, दंपती के चार वर्षीय बेटे जेह और आठ वर्षीय तैमूर... अपने पांच घरेलू सहायकों के साथ 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट में थे।
हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस ने गठित की 20 टीम
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार रात मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में चाकू से हमला करने वाले व्यक्ति का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने 20 टीम गठित की हैं तथा उसकी तलाश के लिए मुखबिरों के अपने नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस इमारत के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जिसमें एक व्यक्ति लकड़ी की छड़ी और एक लंबा ‘हेक्सा ब्लेड’ लेकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। अधिकारियों ने बताया कि रात दो बजकर 33 मिनट की सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध युवक का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि इमारत की छठी मंजिल पर सीढ़ियों से उतरते समय वह भूरे रंग की कॉलर वाली टी-शर्ट और लाल गमछा पहने हुए दिखाई दे रहा है।
हमला कल रात करीब 2:30 बजे सतगुरु शरण इमारत की 12वीं मंजिल पर स्थित अभिनेता के अपार्टमेंट में उनके छोटे बेटे जेह के कमरे के बाहर हुआ। सैफ, उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री करीना कपूर, चार वर्षीय बेटे जेह और आठ वर्षीय तैमूर समेत पूरा परिवार अपने पांच घरेलू सहायकों के साथ 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट में था। एक अधिकारी ने बताया कि फुटेज और अन्य सुरागों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जांचकर्ताओं का मानना है कि हमलावर ने भागने से पहले कपड़े बदले होंगे। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घरेलू सहायिका एलियामा फिलिप, घरेलू सहायकों, इमारत के गार्ड के बयान दर्ज किए हैं और कुछ लोगों से पूछताछ की है। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने 20 टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसका कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है।” एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जांच दल हमलावर को पकड़ने के लिए मुखबिरों की मदद ले रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
गोवा की सियासत में 'सुस्सेगाड मानसिकता' पर छिड़ी बहस, सीएम सावंत और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज; जानें सारा विवाद
Sambhal: सपा सांसद जिया-उर-रहमान बर्क को राहत, अवैध निर्माण मामले में मिली 23 जनवरी तक की मोहलत
17 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़: दिल्ली-NCR में फिर लौटा कोहरा, कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी से सड़कें बंद; राहुल गांधी ने AIIMS के बाहर मरीजों के प्रति असंवेदनशीलता के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की
राहुल गांधी पहुंचे दिल्ली AIIMS, इलाज का इंतजार कर रहे मरीजों से की मुलाकात; सुनीं उनकी परेशानियां
श्रीहरिकोटा में तीसरे प्रक्षेपण स्थल को मंजूरी, चांद पर मानव भेजने की योजना चढ़ेगी परवान, होंगी ये खासियतें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited