Aero India में ट्रेनी फाइटर प्लेन पर नजर आए भगवान हनुमान, विमान पर लिखा- 'The Strom is Coming'- देखें ये Video

Aero India 2023: एशिया के सबसे बड़े एयरो शो Aero India 2023 का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कर दिया है, यहां HLFT 42 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की चर्चा हर ओर हो रही है जानें क्यों...

HAL के HLFT 42 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की चर्चा हर ओर हो रही है और इसके पीछे हैं हनुमान जी

Aero India 2023 News: एयरो इंडिया में HAL के HLFT 42 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की चर्चा हर ओर हो रही है और इसके पीछे हैं हनुमान जी (Lord Hanyman Ji) क्या है पूरा मामला जानिए, गौर हो कि एशिया के सबसे बड़े एयरो शो Aero India 2023 शो की चर्चा हो रही है और बेंगलुरु में इसके 14वें एडिशन की शुरुआत हो गई है, बताते हैं कि एयरो शो (Aero India 2023) का उद्देश्य एयर डिफेंस सेक्टर में देसी टेक्नोलॉजी और Made in India को आगे बढ़ाना है।

बताते हैं कि इस नए सुपरसोनिक फाइटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट को पहली बार एयरो इंडिया शो में पहली बार प्रदर्शित करेगी इस विमान के टेल पर जहां बजरंगबली की तस्वीर लगी है, वहां लिखा है- 'The Strom is Coming'

End Of Feed