Amitabh Bachchan: जिस राजनीति से अमिताभ बच्चन ने कर ली थी तौबा, बाद में उसी ने बचाया करियर

Amitabh Bachchan: बताया जाता है कि इसका मुख्य कारण बोफोर्स घोटाले में उनका नाम आने पर अमिताभ बच्चन को ये कदम उठाना पड़ा। हालांकि बाद में इस मामले को लेकर अमिताभ बच्चन ब्रिटेन की अदालत लेकर गए और वहां से जीत गए, लेकिन फिर समय के साथ-साथ उनकी गांधी परिवार से दूरी भी बढ़ने लगी और जो बाद में खत्म हो गई।

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन। (File Photo)

मुख्य बातें
  1. कांग्रेस के टिकट पर इलाहाबाद से सांसद बने थे अमिताभ बच्चन
  2. अमिताभ बच्चन ने खोली थी एबीसीएल कंपनी
  3. अमर सिंह ने की थी अमिताभ बच्चन की मदद
Amitabh Bachchan: बॉलीवुड (Bollywood) के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने 80 के दशक में कांग्रेस (Congress) के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद बने थे। हालांकि वह कुछ ही साल राजनीति में रहे और फिर बाद में उन्होंने राजनीति को पूरी तरह अलविदा कर दिया था। लेकिन जब बाद में वह आर्थिक संकट में आए तो उनके करियर को राजनीति ने ना सिर्फ डूबने से बचाया बल्कि उन्हें बॉलीवुड का शहंशाह भी बनाया।
संबंधित खबरें

कांग्रेस के टिकट पर इलाहाबाद से सांसद बने थे अमिताभ बच्चन

साल 1984 में राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) ने अपने दोस्त अमिताभ बच्चन को कांग्रेस के टिकट पर इलाहाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए राजी किया। अमिताभ बच्चन ने लोकसभा का चुनाव लड़ा भी और जीतकर सांसद भी बने। अमिताभ बच्चन ने इलाहाबाद लोकसभा सीट से कद्दावर नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा को हराया था। हालांकि अमिताभ बच्चन का य राजनीतिक सफर ज्यादा नहीं चला और उन्होंने तीन साल बाद ही लोकसभा से इस्तीफा देकर राजनीति छोड़ दी।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed