द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले की जिम्मेदारी, सुरक्षाबलों का बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी

आतंकियों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है। कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक वी.के. बर्डी स्थिति की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं।

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला

Jammu and Kashmir attack: लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। सोनमर्ग आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या 7 पहुंच गई। सर्च ऑपरेशन जारी है। गगनगीर, कंगन के जिस इलाके में आतंकी हमला हुआ उसे सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। आतंकियों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है। कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक वी.के. बर्डी स्थिति की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं।

आतंकी हमले में मजदूरों की मौत

बता दें कि जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में एक आतंकवादी हमले में दो प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के गुंड इलाके में एक सुरंग के निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी के एक शिविर में रह रहे मजदूरों पर गोलीबारी की। दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। यह घटना केंद्र शासित प्रदेश में नयी सरकार के शपथ ग्रहण के चार दिन बाद हुई। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोनमर्ग क्षेत्र के गगनगीर इलाके में हुई घटना की निंदा की। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि घटना में मृतक संख्या बढ़ सकती है।

End Of Feed