सुप्रीम कोर्ट में बदल गया मामलों की लिस्टिंग का नियम, अब बुधवार और गुरुवार को नियमित सुनवाई वाले मामले सूचीबद्ध नहीं होंगे

सुप्रीम कोर्ट में मामलों की सुनवाई के संबंध में शनिवार को एक नया परिपत्र जारी किया गया। परिपत्र के अनुसार, बुधवार और बृहस्पतिवार को नियमित सुनवाई वाले मामले सूचीबद्ध नहीं होंगे।

सुप्रीम कोर्ट में बदल गया मामलों की लिस्टिंग का नियम

नए चीफ जस्टिस के आते ही सुप्रीम कोर्ट में अब नए नियम भी आने लगे हैं। सुप्रीम कोर्ट में अब मामलों की लिस्टिंग का नियम बदल गया है। नए नियम के अनुसार बुधवार और गुरुवार को नियमित सुनवाई वाले मामले सूचीबद्ध नहीं होंगे।

सुप्रीम कोर्ट में नए आदेश

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना के भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में कार्यभार संभालने के कुछ दिनों बाद उच्चतम न्यायालय में मामलों की सुनवाई के संबंध में शनिवार को एक नया परिपत्र जारी किया गया। परिपत्र के अनुसार, बुधवार और बृहस्पतिवार को नियमित सुनवाई वाले मामले सूचीबद्ध नहीं होंगे।

End Of Feed