The Sabarmati Report: अहमदाबाद में CM भूपेंद्र पटेल ने फिल्म निर्माता एकता कपूर के साथ देखी द साबरमती रिपोर्ट, हर्ष संघवी बोले- 'पुराने झूठ के बाद अब सच आ रहा सबके सामने'
The Sabarmati Report: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी ने भाजपा के पदाधिकारी और फिल्म निर्माता एकता कपूर, फिल्म कलाकार रिद्धि डोगरा और एकता कपूर के पिता और एक्टर जितेंद्र के साथ 2002 गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report देखी। इस दौरान, गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने फिल्म निर्माता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो सच है वो सामने आया है।
CM भूपेंद्र पटेल ने फिल्म निर्माता एकता कपूर के साथ देखी द साबरमती रिपोर्ट
The Sabarmati Report: आज अहमदाबाद में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी ने भाजपा के पदाधिकारी और फिल्म निर्माता एकता कपूर, फिल्म कलाकार रिद्धि डोगरा और एकता कपूर के पिता और vetran एक्टर जितेंद्र के साथ 2002 गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report देखी। इस दौरान एक्टर जितेंद्र कहा कि मेरी बेटी के कहने पर फिल्म देखने गुजरात आया हूं। मेरी बेटी ने फिल्म पर बहुत मेहनत की है, मैंने फिल्म देखी नहीं है आज देखूंगा फिल्म, फिल्म को लेकर मैंने बहुत कुछ सुना है, जैसे कि जो सच और बात लोगों तक पहुंचनी चाहिए उसके लिए यह फिल्म है।
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने फिल्म निर्माता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो सच है वो सामने आया है। तो साथ ही कहा कि आज फिल्म देखले उसके बाद तय करेंगे कि Tax फ्री करनी है या नहीं। फिल्म पर विपक्ष जिस तरह राजनीति कर रही है उस मामले में गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि फ़िल्म के निर्माता को अभिनन्दन जिन्होंने देश के सामने सच्चाई दिखाने की कोशिश की। सही जानकारी और घटना इस फ़िल्म के माध्यम से लोगों तक पहुंचेगी ऐसा मुझे यकीन है। विपक्ष को इस फिल्म में दिखायी गई सच्चाई से किस बात का डर है? पुराने झूठ के बाद अब सच सबके सामने रहा है तो लोग फिल्म देखेंगे।
दो साल की मेहनत और रिसर्च के बाद बनी फ़िल्म- एकता कपूर
द साबरमती रिपोर्ट फ़िल्म की निर्माता एकता कपूर ने कहा कि दो साल की मेहनत और रिसर्च के बाद फ़िल्म बनी है। मेरा मानना है की, सब इस फिल्म को देखेंगे और ऐसा हो रहा है। गुजरात की कहानी को गुजरात और गुजरातवासी देखे। इस फ़िल्म में सच नहीं है इस बात में कोई दम नहीं। एकता कपूर ने कहा कि मैंने कहा था कि सच के बगैर यह फ़िल्म नहीं बनेगी। मैंने बनाई कुछ भी हो जिम्मेदारी मेरी है। इस फिल्म को विवादित नहीं समझे, यह सच है। कहानी विवादित होती है यह सच है, इसमें कोई राजनीति नहीं है, और ना ही किसी राजनेता को दिखाई है रिलीज के पहले पहली बार रिलीज के बाद गुजरात सरकार ने बुलाया है फिल्म देखने के लिए।
फिल्म की अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने कही ये बात
फ़िल्म की अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने कहा कि गुजरात की कहानी गुजरात में दिखा सके इस लिए धन्यवाद। हम कलाकार फिलिंग दर्शाते है, यह कहानी सच पर आधारित है। उस समय जो भी रिपोर्टर थे, जो भी मीडिया हाउस थे, जो आबोहवा थी हमने वो फिल्म में दर्शाया। हमे पता है कि बहुत जिम्मेदारी के साथ बड़ी दुर्घटना का सच दिखाया जा रहा है। एक कलाकार के तौर पर कहानी में हिस्सा लिया है, दुनिया के देशों के इतिहास के बारें में हम जानते है, तो हमारे देश के इतिहास पर फ़िल्म बननी चाहिए और आज की जनरेशन को हमारे देश का इतिहास पता होना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
2011 में ANI मुंबई ब्यूरो में इंटर्न से शुरू हुआ सफर, 2012 में समय मुंबई में ट्रेनी प्रोड्यूसर तक पह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited