भारत की वो ट्रेन जो करती है 4 हजार किमी का सफर तय, 80 घंटे का लगता है समय

हम आपको भारत में ट्रेनों द्वारा तय की जाने वाली सबसे छोटी और सबसे लंबी दूरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद दिलचस्प है।

Longest Train Route

Longest Train Route: भारतीय रेलवे नेटवर्क के मामले में दुनिया में चौथे स्थान पर है और लगभग 2.50 करोड़ लोगों की जीवन रेखा के रूप में काम करती है। लोग देश में एक कोने से दूसरे कोने तक लंबी रेल यात्राएं करते हैं। लोग रेलवे के जरिए छोटी दूरी से लेकर लंबी दूरी तक की यात्रा करते हैं। रेलवे में हर तरह के कोच होते हैं जिसकी वजह से हर वर्ग के लोग इसमें यात्रा करना पसंद करते हैं। हम आपको भारत में ट्रेनों द्वारा तय की जाने वाली सबसे छोटी और सबसे लंबी दूरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद दिलचस्प है।

विवेक एक्सप्रेस तय करती है सबसे लंबी दूरी

भारत में विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express) सबसे लंबी दूरी तय करती है। यह डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच चलती है। विवेक एक्सप्रेस कुल 4286 किमी की दूरी तय करती है। जबकि सबसे कम दूरी वाली ट्रेन नागपुर से अजनी के बीच चलती है जो सिर्फ 3 किमी की दूरी तय करती है। महाराष्ट्र में कुछ ट्रेनें नागपुर और अजनी के बीच 3 किमी की दूरी तय करती हैं। नागपुर से अजनी के बीच का सफर महज 9 मिनट में पूरा हो जाता है। इस यात्रा के लिए लोगों को सामान्य श्रेणी के लिए 60 रुपये और स्लीपर क्लास के लिए 175 रुपये किराया देना होता है। हालांकि, 9 मिनट की यात्रा के लिए स्लीपर क्लास बुक करने का कोई मतलब नहीं है और इसलिए अधिकतर लोग सामान्य क्लास से यात्रा करते हैं।

डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक

इस ट्रेन की घोषणा स्वामी विवेकानन्द की 150वीं जयंती के अवसर पर की गई थी। यह असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक चलती है। यह भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है। यह ट्रेन लगभग 4286 किमी की लंबी दूरी तय करती है। इस यात्रा को पूरा करने में 80 घंटे से अधिक का समय लगता है। इस यात्रा के दौरान यह ट्रेन 57 स्टेशनों पर रुकती है और कुल 9 राज्यों से होकर गुजरती है। यह मार्ग न केवल भारत में बल्कि पूरे उपमहाद्वीप में सबसे लंबा है। साथ ही यह दुनिया का 24वां सबसे बड़ा रेल रूट है।

End Of Feed