वंदे भारत एक्सप्रेस के दौर में ये है देश की सबसे धीमी ट्रेन, लेकिन इसका सफर जीत लेगा आपका दिल

इस ट्रेन को नीलगिरी माउंटेन रेलवे चलाती है और लोगों के बीच टॉय ट्रेन के नाम से मशहूर है। इस ट्रेन की यात्रा क्यों बेहद खास है आपको बता रहे हैं।

भारत की सबसे धीमी ट्रेन

India's Slowest Train: आपने फिल्म' दिल से' में शाहरुख खान का ट्रेन पर वो मशहूर गाना छैय्या-छैय्या तो जरूर देखा होगा। धुआं उड़ाता इंजन और छत पर बैठे शाहरुख-मलैका दूसरे डांसरों के साथ दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। साल 2000 के दौर का ये गाना खूब हिट हुआ था। धीमी चल रही ट्रेन पर शाहरुख का जबरदस्त गाना आज भी हमें याद है। इसी तरह का अंदाज नजर आता है नीलगिरी पहाड़ियों के बीच से गुजरने वाली इस खास ट्रेन का जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

संबंधित खबरें

नीलगिरी पहाड़ों पर चलती है ये ट्रेन

संबंधित खबरें

आज के नए भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी एक से बढ़कर एक सुपर स्पीड वाली ट्रेनें चलती हैं, लेकिन इस दौर में एक ऐसी एक ट्रेन भी चलती है जिसकी गति बेहद कम है। ये ट्रेन तमिलनाडु में नीलगिरी पहाड़ पर चलती है। इसका लुत्फ उठाने देश ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक आते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed