कब शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, सामने आ गई तारीख; किरेन रिजिजू ने दी जानकारी

Parliament Special Session 2024: 18वीं लोकसभा के लिए चुने गए नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ ग्रहण और लोकसभा स्पीकर को चुने जाने को लेकर संसद का विशेष सत्र 24 जून से शुरू होगा।

18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से होगा शुरू

Parliament Special Session 2024: 18वीं लोकसभा के लिए चुने गए नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ ग्रहण और लोकसभा स्पीकर को चुने जाने को लेकर संसद का विशेष सत्र 24 जून से शुरू होगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24.6.24 से 3.7.24 तक नव निर्वाचित सदस्यों के शपथ/प्रतिज्ञान, अध्यक्ष के चुनाव, राष्ट्रपति के अभिभाषण और उस पर चर्चा के लिए बुलाया जा रहा है। राज्यसभा का 264 वां सत्र 27.6.24 को शुरू होगा और 3.7.24 को समाप्त होगा।

TDP ने लोकसभा स्पीकर के पद पर ठोका अपना दावा

जानकारी के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 26 जून को हो सकता है। बता दें, लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट ने काम करना शुरू कर दिया है। PM मोदी ने सोमवार को कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किया था, जिसके बाद आज सभी केंद्रीय मंत्रियों ने कार्यभार संभाल लिया है। बता दें, इस बार के लोकसभा चुनाव में BJP बहुमत से दूर रह गई है और NDA के घटक दलों के समर्थन से पीएम मोदी सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि नई लोकसभा का सत्र शुरू होने के बाद पहले दो दिन यानी 24 और 25 जून को सांसद सदस्यता की शपथ लेंगे। सांसदों का शपथ ग्रहण संपन्न हो जाने के बाद सदन नए अध्यक्ष का चयन करेगा। अगर विपक्ष, सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष के चयन के सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता है तो फिर चुनाव की नौबत नहीं आएगी। लेकिन अगर विपक्ष अपनी तरफ से भी उम्मीदवार खड़ा करता है तो फिर 26 जून को लोकसभा के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सदन में वोटिंग हो सकती है। दोनों ही सूरतों में लोकसभा के नए अध्यक्ष 26 जून को अपना कार्यभार संभाल लेंगे। इसके बाद 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर सकती हैं।
End Of Feed