मेरठ में ट्रक ड्राइवर ने कार को कई किलोमीटर तक घसीटा, वायरल हुआ घटना का खौफनाक वीडियो

यूपी के Meerut में ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी को कई किलोमीटर तक ट्रक के साथ ही घसीटा। ट्रक ड्राइवर नशे में बताया जा रहा है। मौके का वीडियो सामने आया है जो अब वायरल हो गया है।

Meerut Viral Video:इस वक्त की बड़ी खबर यूपी के मेरठ से आ रही है जहां भयानक सड़क हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हैं। यहां एक ट्रक के ड्राइवर (Truck Driver) ने सड़क पर एक कार (Car Accident) को कई किलोमीटर तक घसीटा है। जानकारी के मुताबिक ट्रक का ड्राइवर नशे में था और सड़क पर ट्रक के सामने अचानक ये गाड़ी आ गई जिसके बाद ट्रक के इस ड्राइवर ने इस कारे को सड़क पर घसीटा। इस दौरान सड़क पर मौजूद एक शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। पूरा मामला मेरठ के पतापुर इलाके का है।

संबंधित खबरें

वायरल हुआ वीडियोबताया जा रहा है कि जिस वक्त कार को घसीटा गया उस वक्त कार के अंदर तीन से चार लोग मौ्जूद थे। कार के अंदर सवार लोगों ने उसके अंदर से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि इस पर अभी तक पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है लेकिन वीडियो अपने आप में कई सवाल खड़े करता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रक ड्राइवर बेसुध होकर कार को घसीटते हुए ले जा रहा है और सड़क के किनारे मौजूद लोग चिल्ला रहे हैं। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed