जबरदस्ती आरोपी से कराया गया सामना, एयर इंडिया स्टॉफ का था गैर जिम्मेदार व्यवहार, महिला का आरोप

एआई 102 फ्लाइट में महिला के ऊपर पेशाब करने के मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। एफआईआर के मुताबिक एयर इंडिया के स्टॉफ ने भी हमदर्दी नहीं दिखाई थी।

air india flight

26 नवंबर को महिला यात्री पर पेशाब करने का मामला

अमेरिका से दिल्ली आ रही एयर इंडिया का फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है हालांकि उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। शंकर मिश्रा को 30 दिन के लिए नो फ्लाइ लिस्ट में भी डाला गया है। इन सबके बीच पीड़ित महिला मे सनसनीखेज खुलासे में कहा है कि उसके ऊपर समझौते के लिए दबाव बनाया गया। दिल्ली पुलिस की तरफ से जो एफआईआर दर्ज की गई है उसके मुताबिक शंकर मिश्रा ने महिला से शिकायत नहीं करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि वो पारिवारिक शख्स हैं ऐसा होने पर उनकी पत्नी और बच्चे प्रभावित होंगे। महिला का आरोप है कि उसके ना चाहने के बाद भी आरोपी से आमना सामना कराया गया। इस बीच शंकर मिश्रा को उनकी कंपनी वेल्स फार्गो ने वाइस प्रेसिडेंट पोस्ट से टर्मिनेट कर दिया था।

क्या है एफआईआर में

एफआईआर के मुताबिक लंच के तुरंत बाद एआई 102 की बत्तियां बुझा दी गईं थीं। शराब के नशे में बिजनेस क्लास की सीट 8ए जिस पर आरोपी बैठा था वो उसकी तरफ पैंट की जिप खोली और पेशाब करना शुरू कर दिया। यही नहीं वो शख्स काफी देर तक महिला के सामने खड़ा रहा। जब बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने उससे उसकी सीट पर जाने के लिए कहा तब वो अपनी सीट पर गया। महिला का कहना है कि इस घटना के तुरंत बाद वो उठी और क्रू को बताया, उसके कपड़े, बैग और जूते पेशाब से भींग गए थे। बैग में उसका पासपोर्ट, करेंसी और दूसरे कागजात थे। फ्लाइट के स्टॉफ ने कपड़ा, बैग और जूते को छूने से मना कर दिया। उसके कपड़ों, बैग और जूते पर डिस्इमफेंक्ट का इस्तेमाल किया गया। उसे बाथरूम में जाया गया। बॉथरूम में एक सेट पैजामा और मोजे दिये गए।

सीट बदलने की लगाई गुहार

महिला का कहना है कि उन्होंने अपनी सीट बदलने की गुहार लगाई। लेकिन उससे कहा गया कि कोई दूसरी सीट उपलब्ध नहीं है। हालांकि दूसरे सहयात्रियों ने कहा कि विमान के बिजनेस क्लास में दूसरी सीट उपलब्ध थी। करीब 20 मिनट तक खड़े रहने के बाद उन्हें दूसरी छोटी सी सीट दी गई जिसका इस्तेमाल विमान के क्रू मेंबर किया करते हैं। उस सीट पर वो दो घंटे तक बैठी रही। उसके बाद उनसे सीट पर जाने के लिए कहा गया। जब उन्होंने इनकार कर दिया तो दूसरी सीट मुहैया कराई गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited