Milkipur By Election: अयोध्या के मिल्कीपुर में चुनाव का रास्ता साफ, कोर्ट ने याचिका वापस लेने को दी मंजूरी

Milkipur By Election: यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना था लेकिन, उपचुनाव घोषणा के समय याचिका की वजह से मिल्कीपुर में उपचुनाव रोक दिया गया था।

अयोध्या के मिल्कीपुर में चुनाव का रास्ता साफ

Milkipur By Election: उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उपचुनाव को लेकर दाखिल याचिका वापस लेने की मंजूरी दे दी है।अधिवक्ता ने बताया कि सारी पार्टी और चुनाव लड़ने वाले लोगों को नोटिस कराया जाना चाहिए।

सबका ऑब्जेक्शन रिकॉर्ड किया जाना चाहिए। हमने सबको नोटिस कराया था। अखबार में पब्लिकेशन करवाया जाना चाहिए। कोर्ट ने हमारी अपील सुनी और याचिका वापस लेने की परमिशन दे दी है। अब मिल्कीपुर में चुनाव आयोग कभी भी चुनाव करा सकता है।

अवधेश प्रसाद के वकील की ओर से सोमवार को विरोध दर्ज नहीं कराया गया। पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने कहा कि दो याचिका वापस हो गई है। एक मेरे द्वारा थी, दूसरी शिवमूर्ति के द्वारा। सपा के झूठ के पोल खुल गई। मिल्कीपुर में जल्द चुनाव होगा। वहां भाजपा बड़े वोटों से जीत दर्ज करेगी। वहां की जनता को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब, वहां का जल्द विकास होगा।

End Of Feed