दुनिया बदल गई मगर पश्चिमी देश नहीं बदले- टाइम्स नाउ नवभारत के खास बातचीत में वेस्टर्न मीडिया पर जमकर बरसे एस जयशंकर

External Affairs Minister S Jaishankar Exclusive: विदेश मंत्री ने कहा कि भारत का कद पिछले 10 सालो में बढ़ा है। आज भारत की बात दुनिया सुनती है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में, जहां तक दुनिया में भारत की छवि और प्रतिष्ठा का सवाल है, हमने नई ऊंचाइयों को छुआ है।

External Affairs Minister S Jaishankar Exclusive: टाइम्स नाउ नवभारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, पश्चिमी देशों की नीति और उनकी मीडिया पर जमकर बरसे। विदेश मंत्री ने कहा कि किसी भी डेमोक्रेसी का कर्तव्य है कि वो दूसरी डेमोक्रेसी की परिस्थिति को समझे।

वेस्टर्न मीडिया को विदेश मंत्री ने दिखाया आइना

टाइम्स नाउ नवभारत के खास शो पब्लिक मंच में टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार से एक्सक्लूसिव बातचीत में विदेश मंत्री ने कहा कि वेस्टर्न मीडिया भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाती है। दुनिया बदल गई मगर पश्चिमी देश नहीं बदले। एस जयशंकर ने कहा- "भारत और दुनिया भर में एक विचार प्रक्रिया मौजूद है कि समान मानसिकता वाले लोग एक-दूसरे की मदद करते हैं। यह एक वैश्वीकृत राजनीति है। जब लोगों को देश के भीतर अस्वीकृति का सामना करना पड़ता है, तो विदेशों में उनके दोस्तों से समर्थन मिलता है। ऐसी कहानी फैलाने के लिए मीडिया ज़िम्मेदार है। मोदी सरकार बनने के बाद से ही पश्चिमी मीडिया इसकी काफी आलोचना कर रहा है। उन्होंने हमारे कोविड प्रबंधन, आर्थिक प्रबंधन और फार्मास्युटिकल उद्योग पर सवाल उठाए। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हम हमेशा सही होते हैं, लेकिन पश्चिमी मीडिया ने हमेशा एक नैरेटिव सेट करने और एक विरोधी दृष्टिकोण देने की कोशिश की है। उन्होंने हमारे तरीकों, हमारी चुनाव प्रक्रिया और चुनाव के दौरान सवाल उठाए। आगे बढ़ रहे देशों पर टिप्पणी करने की पश्चिम की पुरानी आदत है। उनमें ऐसी आदतें क्यों हैं? क्योंकि एक समय में इनकी चलती थी, हर जगह, जब वो कुछ कहते थे, लोग घबरा जाते थे, अब दुनिया बदल गई है, पर वो नहीं बदले न।
End Of Feed