AAP का केंद्र पर बड़ा आरोप, आतिशी ने कहा- दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की हो रही साजिश

आम आदमी पार्टी की नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश हो रही है। इसे लागू करना गैरकानूनी होगा और जनादेश के खिलाफ होगा।

Atishi

आप नेता आतिशी

AAP vs BJP: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बीच आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश की जा रही है। आम आदमी पार्टी की नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश हो रही है। इसे लागू करना गैरकानूनी होगा और जनादेश के खिलाफ होगा ।

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में भारतीय प्रशासनिक सेवा के किसी वरिष्ठ अधिकारी को तैनात नहीं किया जा रहा है, नौकरशाहों ने आदर्श आचार संहिता का हवाला देकर सरकारी बैठकों में आना बंद कर दिया है।

सरकार को गिराने की साजिशआतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि पिछले कुछ महीनों में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जो इस आशंका की ओर इशारा करती हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी उनकी सरकार को गिराने के लिए एक राजनीतिक साजिश है। हमें विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाएगा। लेकिन दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना गैरकानूनी और जनादेश के खिलाफ होगा।

अधिकारियों ने बैठकों में आना किया बंद

आतिशी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के किसी वरिष्ठ अधिकारी को दिल्ली में तैनात नहीं किया गया है। आतिशी ने आरोप लगाया कि विभागों में पद खाली पड़े हैं लेकिन कोई तैनाती नहीं हुई है। नौकरशाहों ने आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए मंत्रियों द्वारा बुलाई बैठकों में आना बंद कर दिया है। उपराज्यपाल दिल्ली सरकार के कामकाज को लेकर गृह मंत्रालय को पत्र लिख रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited