'उनके लिए बकवास की लिमिट नहीं', हिमंता बिस्वा सरमा के बयान पर भड़के कांग्रेसी

हिमंता बिस्वा सरमा के उस बयान पर कांग्रेस के नेताओं ने पलटवार किया है जिसमें कहा था कि शशि थरूर को वोट करने वाले एक हजार डेलीगेट्स बीजेपी का हिस्सा होंगे।

himanta biswa sarma

हिमंता बिस्वा सरमा, असम के सीएम

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में शशि थरूर को करारी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि वो एक हजार से अधिक वोट हासिल करने में कामयाब भी हुए थे। इन सबके बीच असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने जब कहा कि थरूर को वोट देने वाले जल्द ही बीजेपी का हिस्सा हो जाएंगे। सरमा के इस बयान पर कांग्रेस की तरफ से खुद थरूर उतरे और कहा कि सिर्फ कायर ही बीजेपी का हिस्सा बन सकते हैं। जयराम रमेश ने कहा कि हिमंता के लिए बकवास की कोई सीमा नहीं है तो सलमान अनीस सोज ने कहा कि वो कभी बीजेपी का हिस्सा नहीं बनेंगे भले ही वो सिर्फ एक पार्टी ही रहे। अब पूरा मामला क्या है इसे समझने की जरूरत है। हाल ही में हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि एक हजार कांग्रेस प्रतिनिधि जो थरूर के लिए वोट किए थे वो बीजेपी का हिस्सा होंगे। यहां बता दें कि सलमान अनीस सोज, थरूर के इलेक्शन एजेंट थे।

बीजेपी में शामिल होने पर भड़के कांग्रेसी नेता

सलमान अनीस सोज ने कहा कि मैं उन 1,072 प्रतिनिधियों में से एक था जिन्होंने INC चुनावों में शशि थरूर को वोट दिया था। हम हारे लेकिन आंतरिक पार्टी लोकतंत्र जीत गया।शशि थरूर ने भी हिमंत बिस्वा के कटाक्ष पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि जो साहस दिखाते हैं वे कभी भी भाजपा में शामिल नहीं होंगे और केवल वही लोग भाजपा में शामिल हो सकते हैं जिनके पास लड़ने का साहस नहीं है। हिमंता बिस्वा सरमा पर कटाक्ष करते हुए जिन्होंने अपने दशकों को तोड़ दिया -कांग्रेस के साथ लंबे समय तक संबंध रहे और 2015 में बीजेपी में शामिल हो गए।

एक मीडिया समिट में असम के सीएम मे कहा कि लोकतंत्र क्या है? आप किसी को अपने लिए खड़ा कर दें और मतगणना से पहले ही चुनाव परिणाम घोषित कर दें। ठीक है, वह जीत गये हैं, अगर कोई मानता है कि खड़गे कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र के प्रतीक हैं, तो मुझे नहीं पता कि यह सब क्या है। हां यदि शशि थरूर चुनाव जीतते तो मानता कि कांग्रेस में लोकतंत्र आ चुका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited