मोदी जैसा कोई और नेता नहीं, उनका कोई विकल्प नहीं, अजित पवार ने पीएम की जमकर की तारीफ

संवाददाताओं से बातचीत में अजित पवार ने कहा कि देश मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। हम उनका समर्थन करने के लिए सरकार में शामिल हुए हैं।

Ajit Pawar

Ajit Pawar

Ajit Pawar Praised PM Modi: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। अजित पवार ने कहा की पीएम मोदी जैसा कोई नेता नहीं है। अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अपने गुट का दक्षिण मुंबई में बने नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। हम उनका समर्थन करने के लिए सरकार में शामिल हुए हैं।

अजित पवार बोले, मोदी जैसा कोई नेता नहीं

उन्होंने कहा कि मोदी जैसा कोई नेता नहीं है। उनका कोई विकल्प नहीं है। अजित पवार ने संकेत दिया कि राज्य में मंत्रियों के विभागों की घोषणा तुरंत नहीं की जाएगी। उन्होंने इस देरी के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नागपुर दौरे को कारण बताया। दोनों नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की आगवानी करने वहां जा रहे हैं। राष्ट्रपति का मंगलवार शाम को नागपुर पहुंचने का कार्यक्रम है।
राकांपा विधायकों के मंत्रिमंडल में शामिल करने को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के कुछ सदस्यों के नाराज होने की खबर के बारे में पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा कि हमने मिलकर काम करने का फैसला किया है। असंतोष का कोई सवाल ही नहीं है।

कांग्रेस नेताओं ने शरद पवार से मुलाकात की

राकांपा में अजित पवार की बगावत से पैदा हुए संकट के बीच कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। कांग्रेस ने कहा कि राकांपा में उत्पन्न संकट के बावजूद महा विकास आघाडी (एमवीए) महाराष्ट्र में राज्यव्यापी यात्रा शुरू करेगी ताकि कार्यकर्ताओं को शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ एकजुट किया जा सके। अजित पवार रांकापा से बगावत कर शिवसेना-भाजपा सरकार में बतौर उप मुख्यमंत्री शामिल हो गए हैं और उनके साथ पार्टी के आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। अजित पवार गुट ने दावा किया है कि पार्टी के कुल 53 विधायकों में से 40 विधायकों का उन्हें समर्थन प्राप्त है।
कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में शामिल होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान वाई.बी. चव्हाण केंद्र में शरद पवार से मुलाकात करने गए। पटोले ने पवार से मुलाकात के बाद कहा कि जिस तरह से भाजपा ने राकांपा के विधायक दल को तोड़ने की साजिश रची उसकी कांग्रेस निंदा करती है। एमवीए एकजुट है और भाजपा को हराएगी। कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि मौजूदा संकट से एमवीए और मजबूत होकर उभरेगी क्योंकि जनता हमारे साथ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट है। शरद पवार वरिष्ठ नेता हैं और हम सभी उनका मागदर्शन प्राप्त करते हैं।
नसीम खान ने कहा कि एकनाथ शिंदे- भाजपा सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए एमवीए जल्द राज्यव्यापी यात्रा शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पवार के साथ एकजुटता प्रकट की और साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited