होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Kunal Kamra Row:'सीमाएं होनी चाहिए, एक्शन का रिएक्शन होता है'...शिंदे की कुणाल कामरा विवाद पर पहली प्रतिक्रिया

Eknath Shinde on Kunal Kamra: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि कामरा की टिप्पणी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की तरह नहीं लगती, बल्कि ऐसा लगता है कि वह 'किसी के लिए काम कर रहे हैं'

eknath shinde first reaction on  Kunal Kamra joke roweknath shinde first reaction on  Kunal Kamra joke roweknath shinde first reaction on  Kunal Kamra joke row

कुणाल कामरा एकनाथ शिंदे विवाद

Kunal Kamra Eknath Shinde Row: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कुणाल कामरा द्वारा उनके खिलाफ कथित मजाक को लेकर विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि 'हम व्यंग्य समझते हैं, लेकिन इसकी सीमा होनी चाहिए', कॉमेडियन कुणाल कामरा ने रविवार को शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर कथित तौर पर 'गद्दार' (देशद्रोही) वाला मजाक करने के बाद बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। किसी का नाम लिए बिना कामरा ने हिंदी फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक गाने को संशोधित करके शिंदे का मजाक उड़ाया था।

शिवसेना नेताओं ने कामरा की टिप्पणी के लिए उनकी कड़ी आलोचना की थी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कामरा से उनकी 'निम्न-स्तरीय कॉमेडी' के लिए माफ़ी मांगने का आग्रह किया था। शिंदे ने विवाद पर अपने पहले बयान में कहा, 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और हम व्यंग्य को समझते हैं, लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए।'

'किसी के लिए काम करना'

इसके अलावा, विपक्ष पर एक स्पष्ट कटाक्ष की तरह प्रतीत होते हुए, शिंदे ने यह भी कहा कि कॉमेडियन द्वारा उन पर कथित मजाक करना 'किसी के खिलाफ बोलने के लिए 'सुपारी' (contract) लेने जैसा है।'

End Of Feed