Ram Mandir Invitation: राम मंदिर पर कांग्रेस में फूट? वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह बोले- प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने में संकोच नहीं होना चाहिए

Ram Mandir Invitation: वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या फैसले के बाद 22 जनवरी को राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने में कोई झिझक नहीं होनी चाहिए।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह

Ram Mandir Invitation: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सदर-ए-रियासत और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. करण सिंह ने पार्टी लाइन से अलग बयान देते हुए कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने से किसी को संकोच नहीं होना चाहिए। हालांकि करण सिंह ने खुद को स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देते हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

क्या बोले कर्ण सिंह

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या फैसले के बाद 22 जनवरी को राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने में कोई झिझक नहीं होनी चाहिए। एक बयान में कर्ण सिंह ने कहा कि उन्हें "ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह" के लिए "सुंदर निमंत्रण" मिला है, लेकिन वह चिकित्सा कारणों से इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा- "यह समारोह दुनिया भर में लगभग एक अरब हिंदुओं द्वारा मनाया जाएगा।"

End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed