दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में हुआ जमकर बवाल, दिवाली मनाने से रोकने का आरोप; लगे फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे
Violence In Jamia Millia Islamia University: दिल्ली के मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मंगलवार की रात जमकर हंगामा हुआ। दरअसल दिवाली के अवसर पर यहां छात्रों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। मगर दूसरे छात्रों के गुट ने कार्यक्रम का विरोध किया तो जमकर बवाल बच गया।
जामिया यूनिवर्सिटी में लगे फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे
Jamia University: दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मंगलवार रात जमकर बवाल हुआ। दीपावली के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के विरोध में दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए। सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ों छात्र जमा हो गए और दोनों तरफ से नारेबाजी होने लगी। आरोप है कि इस दौरान एक गुट ने फिलिस्तीन जिंदाबाद के भी नारे लगाए और कुछ छात्राओं से अभद्रता भी की। सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मियों के साथ ही शिक्षकों ने मोर्चा संभाला और छात्रों को शांत कराया। जानकारी के मुताबिक, इस हिंसा में कई छात्र घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से सभी छात्रों को हटाया। जामिया परिसर को शांत कराया गया। जामिया परिसर में हुए इस कथित बवाल और हंगामे का वीडियो मंगलवार देर रात को वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर बढ़ी संख्या में लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
फिलिस्तीन जिंदाबाद के लगे नारे
एबीवीपी (ABVP) के एक पदाधिकारी ने बताया कि यह एक बेहद शांतिपूर्ण मनाया जाने वाला कार्यक्रम था। इसे एबीवीपी के राष्ट्रीय कला मंच की ओर से आयोजित किया गया था। दीप जलाए गए थे लेकिन कुछ लोगों ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद एक तरफ वंदे मातरम और दूसरी तरफ से अल्ला हू अकबर के नारे लगने शुरू हो गए। इस दौरान कुछ छात्रों के बीच हाथापाई भी हुई। वहीं देर रात एबीवीपी जामिया मिल्लिया इस्लामिया के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने बयान जारी किया। उनके मुताबिक कार्यक्रम स्थल पर बाहरी लोगों व असामाजिक तत्वों ने फिलिस्तीन जिंदाबाद व अन्य उकसाऊ नारे लगाते हुए दीपोत्सव के दीप तोड़ दिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
आज की ताजा खबर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024, Upchunav Results हिंदी न्यूज़ लाइव: झारखंड में इंडिया तो महाराष्ट्र में NDA सरकार, मतगणना जारी; नॉर्थ इंडिया में ठंड की दस्तक
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited