होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

टोल प्लाजा अब नहीं लगेगी लाइन, सालाना पास सिस्टम लाएगी सरकार; सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी दी जानकारी

नेशनल हाइवे और एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स के लिए फास्टैग की व्यवस्था लागू होने के बाद भी लंबी लाइनें देखी जाती हैं। अब इस समस्या से निजात के लिए केंद्र सरकार सालाना पास बनाने पर विचार कर रही है।

National HighwayNational HighwayNational Highway

टोल प्लाजा अब नहीं लगेगी लाइन, जानें क्या है सरकार का प्लान

नेशनल हाइवे और एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स के लिए फास्टैग (Fast Tag) की व्यवस्था लागू होने के बाद भी लंबी लाइनें देखी जाती हैं। अब इस समस्या से निजात के लिए केंद्र सरकार सालाना पास बनाने पर विचार कर रही है। लोकसभा में एक सवाल के जवाब में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि इससे यात्रियों का समय बचेगा और बेवजह उन्हें लंबी लाइनों में नहीं खड़ा होना होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर हमले सैटलाइट आधारित बैरियर फ्री टोल व्यवस्था लागू करना शुरू किया है। अभी यह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू है। यदि यह योजना कामयाब रही तो भविष्य में इसका विस्तार किया जाएगा।

हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अभी घरौंदा, चोरयासी, नेमिली और द्वारका एक्सप्रेसवे पर अडवांस टोल व्यवस्था लागू हुई है। यहां पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन लागू है। इससे लोगों को बिना रुके ही टोल से निकलने की सुविधा मिल रही है और फीस भी कट पा रही है। उन्होंने कहा कि हाईवेज पर जो टोल फीस ली जाती है, उसकी जानकारी प्लाजा पर विस्तार से दी गई है।

देश के कई हाइवेज पर अडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम है लागू

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश के कुल 325 नेशनल हाईवेज पर हमने अडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया है। इनके तहत कुल 20 हजार किलोमीटर का रूट कवर होता है। उन्होंने कहा कि 4 या फिर उससे ज्यादा लेन वाले सभी नेशनल हाईवेज को अडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत कवर करने के प्रयास हो रहे हैं। यह सवाल सांसद राजकुमार चाहर ने पूछा था, जिसके जवाब में नितिन गडकरी ने पूरी जानकारी दी।

End Of Feed