मुंबई-अहमदाबाद रेल कॉरिडोर में बनेंगे ये 4 स्टेशन, बदल जाएगी इन इलाकों की तस्वीर, होंगे ये फायदे

जापान, भारत और अन्य देशों में अपनाए गई कार्यप्रणाली और अनुभव का इस्तेमाल करते हुए स्टेशन क्षेत्रों का विकास किया जाएगा। क्या-क्या फायदे होंगे जानिए।

मुंबई-अहमदाबाद रेल कॉरिडोर में बनेंगे ये 4 स्टेशन (प्रतीकात्मक)

Mumbai-Ahmedabad Rail Corridor: मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल (Project-SMART) कॉरिडोर का काम तेजी से हो रहा है। इस कॉरि़डोर में चार स्टेशनों का निर्माण किया जाना है। इसके लिए केंद्रीय आवास और शहरी मामलों और रेल मंत्रालयों ने जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि चार स्टेशन साबरमती, सूरत, विरार और ठाणे में बनेंगे।

स्टेशनों के आसपास के क्षेत्रों का विकास

मंत्रालय के अनुसार, प्रोजेक्ट-स्मार्ट के तहत यात्रियों और अन्य हितधारकों की पहुंच और सुविधा बढ़ाने और उनके आसपास आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्टेशनों के आसपास के क्षेत्रों को विकसित करने की परिकल्पना की गई है। यह परियोजना हाई-स्पीड रेलवे स्टेशनों के आसपास के क्षेत्रों की योजना, विकास और प्रबंधन के लिए राज्य सरकारों, नगर निगमों और शहरी विकास प्राधिकरणों की संस्थागत क्षमता को बढ़ाएगी।

End Of Feed