केंद्र के इन कर्मचारियों को तीन साल और मिलती रहेगी प्रोत्साहन राशि- केंद्रीय मंत्री ने किया साफ
सिंह ने आगे बताया कि प्रोत्साहन पैकेज सभी मंत्रालयों/विभागों और भारत सरकार के तहत आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों पर समान रूप से लागू होते हैं। उन्हें इसे सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
कश्मीर में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि और तीन साल के लिए जारी रहेगी। यह बात रविवार (नौ अक्टूबर, 2022) को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने साफ की। उन्होंने कहा कि घाटी में पदस्थ केंद्र के कर्मियों को मिलने वाली विशेष प्रोत्साहन राशि और तीन वर्षों के लिए जारी रहेगी।
मंत्री के मुताबिक, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) इस सिलसिले में पहले ही आदेश जारी कर चुका है। दरअसल, इस मसले को लेकर कई किस्म की अटकल थीं। इस बीच, आशंका जताई जा रही थी कि कहीं घाटी में काम करने वाले केंद्र के कर्मचारियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि/रियायतें बंद न कर दी जाएं।
ऐसे में कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने देश की राजधानी दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान इस आशंका को दूर किया। वह बोले कि इस बारे में दफ्तर ज्ञापन दो हफ्ते पहले डीओपीटी ने आधिकारिक रूप से जारी किया था। अब इसकी कॉपी सभी संबद्ध विभागों को भेज दी गई है।
सिंह ने आगे बताया कि प्रोत्साहन पैकेज सभी मंत्रालयों/विभागों और भारत सरकार के तहत आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों पर समान रूप से लागू होते हैं। उन्हें इसे सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
संभल की शाही जामा मस्जिद में सपा सांसद ने अदा की नमाज, सर्वेक्षण को लेकर कह दी ये बढ़ी बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited