तवांग में इन भारतीय सैनिकों ने चीन के दांत किए खट्टे, उस रात ऐसे सिखाया सबक

India-China Faceoff in Tawang: जिस वक्त चीनी सैनिकों ने एलएसी पार कर यांगट्सी इलाके में भारतीय सैनिकों से झड़प की थी, उस वक्त भारतीय सेना के तीन बटालियन के जवान मौजूद थे। इस इलाके में यांगट्सी इलाके में एक नाला है, जिसके एक तरफ भारतीय सेना रहती है और दूसरी तरफ चीन की सेना रहती है।

मुख्य बातें
  • भारतीय वायु सेना 15 और 16 दिसंबर को समूचे पूर्वी सेक्टर में बड़ा अभ्यास करने जा रही है।
  • भारतीय सैनिकों से झड़प के लिए चीनी सैनिक लाठी-डंडे के साथ आए थे।
  • चीनी सीमा पर सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमान तैनात हैं।
Tawang Clash: एक बार फिर चीन के सैनिकों को मुंह की खानी पड़ी है। भारत के वीर जवानों ने चीन सैनिकों को ऐसा सबक सिखाया है, जिसकी उन्हें कल्पना नहीं की थी। क्योंकि 9 दिसंबर 2022 की रात को जिनपिंग के सेना जो किया , उसके लिए चीनी सैनिक काफी पहले से तैयारी कर रहे थे। फिर भी 300 से ज्यादा सैनिक, भारतीय सैनिकों के शौर्य के आगे टिक नहीं पाए। और उनकी न केवल भारतीय सैनिकों ने पिटाई की, बल्कि उन्हें खदेड़ भी दिया। दोनों देशों के सैनिकों के बीच यांगट्सी इलाके में झड़प हुई थी।
संबंधित खबरें
इन तीन रेजिमेंट के जवान मौजूद थे
संबंधित खबरें
जिस वक्त चीनी सैनिकों ने एलएसी पार कर यांगट्सी इलाके में भारतीय सैनिकों से झड़प की थी, उस वक्त भारतीय सेना के तीन बटालियन के जवान मौजूद थे। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार अरूणाचल प्रदेश के तवांग में जाट रेजिमेंट, सिख लाइट इंफैट्री, जे एंड के राइफल्स के जवानों ने चीनी सैनिकों के साथ लोहा लिया। चीनी सैनिक अपने साथ डंडे-लाठियां लेकर आए थे। लेकिन इन तीन बटालियन के जवानों के आगे उन्हें मुंह की खानी पड़ी।
संबंधित खबरें
End Of Feed