Diwali से पहले इन कर्मियों को मिली Salary Hike, ये भी पाएंगे बढ़ी हुई Pension

अधिसूचना के अनुसार, यह संशोधित वेतन एक अगस्त, 2017 से प्रभावी है और उन लोगों के लिए लागू है जो इन कंपनियों की सेवा में थे। अधिकारियों और कर्मचारियों को पांच साल के बकाया का भुगतान किया जाएगा। अगस्त 2022 से देय अगला संशोधित वेतन कंपनी और कर्मचारी के प्रदर्शन के आधार पर एक परिवर्तनीय वेतन के रूप में होगा।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

त्यौहारी मौसम में वेतन (Salary) और पेंशन (Pension) के मोर्चे पर दो जगह के लोगों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। दिवाली (Diwali) से पहले

संबंधित खबरें

चार सरकारी बीमा कंपनियों के कर्मचारियों के वेतन में इजाफे की अधिसूचना जारी की गई है, जबकि उत्तराखंड में आपातकाल के दौरान जेल गए लोगों को मिलने वाली पेंशन की राशि भी बढ़ा दी गई है।

संबंधित खबरें

दरअसल, वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक उपक्रम क्षेत्र की चार बीमा कंपनियों के कर्मचारियों के वेतन में औसतन 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की है, जो अगस्त 2017 से प्रभावी रहेगी। 14 अक्टूबर, 2022 को जारी राजपत्रित अधिसूचना में कहा गया, ‘‘इस योजना को सामान्य बीमा (अधिकारियों के वेतनमान और अन्य सेवा शर्तों का युक्तिकरण) संशोधन योजना, 2022 कहा जा सकता है।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed