'वे बात राम की करते हैं, पर काम रावण का...', कर्नाटक की मंत्री का BJP पर तीखा हमला
Karnataka 40 Percent Commission Report: कर्नाटक सरकार में मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर ने गुरुवार को भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बुधवार को "40 प्रतिशत कमीशन" की रिपोर्ट आई थी जिसमें कैबिनेट में चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि हमें किसी लूट के बारे में कुछ नहीं पता, चाहे वह 40 प्रतिशत हो या 60 प्रतिशत।

कर्नाटक सरकार में मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर (फोटो साभार: @laxmi_hebbalkar)
Karnataka 40 Percent Commission Report: कर्नाटक सरकार में मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर ने गुरुवार को भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बुधवार को "40 प्रतिशत कमीशन" की रिपोर्ट आई थी जिसमें कैबिनेट में चर्चा होगी। लक्ष्मी हेब्बालकर ने रिपोर्ट के बारे में कैबिनेट में चर्चा से पहले कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता जब भी मुंह खोलते हैं, तो सिर्फ राम की बात करते हैं, लेकिन काम रावण का करते हैं। उनके पास कोई काम नहीं है, इसलिए वे सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेलते हैं।
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने मॉरीशस में गंगा तालाब में की पूजा-अर्चना; दर्शन कर हो गए भावविभोर, जानें इस स्थान का क्या है महत्व?
BJP पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोपों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "हमें किसी लूट के बारे में कुछ नहीं पता, चाहे वह 40 प्रतिशत हो या 60 प्रतिशत। हमें सिर्फ इतना पता है कि हमने चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, उन्हें पूरा कर रहे हैं। हमने जो पांच गारंटी दी थीं, उनका लाभ हम जनता तक पहुंचा रहे हैं। हम अपने काम में व्यस्त हैं और भाजपा के आरोप हमारे लिए कोई मायने नहीं रखते।"
मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर ने मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन करते हुए कहा, "अगर हमारे मुख्यमंत्री ने कुछ कहा है, तो वह सही ही होगा। मैं इसे इसी नजरिए से देखती हूं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

औरंगजेब टिप्पणी मामले में अदालत ने अबू आजमी को लगाई फटकार, इंटरव्यू के दौरान संयम बरतने की दी चेतावनी

Ranya Rao Case: 'रान्या राव के पिता ने एयरपोर्ट पर प्रोटोकॉल सहायता का आदेश दिया', पुलिस का निंदनीय दावा

सीएम स्टालिन ने हिंदी विरोध की हदें की पार, तमिलनाडु बजट के लिए रुपये का सिंबल हटाया, '₹' की जगह अब 'ரூ'

संभल सीओ अनुज चौधरी के पिता ने बेटे की जान को बताया खतरा, सरकार से मांगी सुरक्षा

रान्या राव गोल्ड स्मग्लिंग मामले में अब ED का भी एक्शन, बेंगलुरु सहित कई जगहों पर छापेमारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited