H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस से देश में हुई तीसरी मौत गुजरात के वडोदरा में महिला की गई जान

H3N2 influenza virus: देश में H3N2 Virus डराने लगा है, देश में इस बीमारी से तीसरी मौत सामने आई है, गुजरात में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है, उसकी मौत वड़ोदरा में हुई है।

गुजरात में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है

मुख्य बातें
  • वडोदरा में 58 साल की महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
  • महिला वेंटीलेटर पर थी साथ ही उसे पहले से भी कई बीमारियां थीं
  • अन्य राज्यों मे इन्फ्लूएंजा के केस तेजी से बढ़ रहे हैं

H3N2 influenza virus in guajarat: हरियाणा, कर्नाटक के बाद अब H3N2 Virus से गुजरात में पहली मौत का मामला सामने आया है, राज्य के वडोदरा में एक महिला की मौत इस घातक वायरस से हुई है, 58 साल की महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया डॉक्टरों के अनुसार वह हाइपरटेंशन की मरीज थी और वेंटीलेटर पर थी साथ ही उसे पहले से भी कई बीमारियां थीं।

संबंधित खबरें

गौर हो कि इससे पहले H3N2 वायरस से दो लोगों की मौत हो गई है इनमें एक व्यक्ति की मौत हरियाणा और दूसरे की कर्नाटक में हुई थी, वहीं ताजा मामले में वडोदरा में एच3एन2 वायरस से हुई मरीज की मौत की जांच के लिए सैंपल अहमदाबाद भेज दिए गए हैं जहां इस मामले की गहन जांच की जाएगी।

संबंधित खबरें

ध्यान रहे कि देश की राजधानी दिल्ली से लेकर देश के अन्य राज्यों मे इन्फ्लूएंजा के केस तेजी से बढ़ रहे हैं और डॉक्टर इस बचने के उपाय सुझा रहे हैं वहीं सरकार भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed