H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस से देश में हुई तीसरी मौत गुजरात के वडोदरा में महिला की गई जान
H3N2 influenza virus: देश में H3N2 Virus डराने लगा है, देश में इस बीमारी से तीसरी मौत सामने आई है, गुजरात में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है, उसकी मौत वड़ोदरा में हुई है।
गुजरात में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है
मुख्य बातें
- वडोदरा में 58 साल की महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
- महिला वेंटीलेटर पर थी साथ ही उसे पहले से भी कई बीमारियां थीं
- अन्य राज्यों मे इन्फ्लूएंजा के केस तेजी से बढ़ रहे हैं
H3N2 influenza virus in guajarat: हरियाणा, कर्नाटक के बाद अब H3N2 Virus से गुजरात में पहली मौत का मामला सामने आया है, राज्य के वडोदरा में एक महिला की मौत इस घातक वायरस से हुई है, 58 साल की महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया डॉक्टरों के अनुसार वह हाइपरटेंशन की मरीज थी और वेंटीलेटर पर थी साथ ही उसे पहले से भी कई बीमारियां थीं।संबंधित खबरें
गौर हो कि इससे पहले H3N2 वायरस से दो लोगों की मौत हो गई है इनमें एक व्यक्ति की मौत हरियाणा और दूसरे की कर्नाटक में हुई थी, वहीं ताजा मामले में वडोदरा में एच3एन2 वायरस से हुई मरीज की मौत की जांच के लिए सैंपल अहमदाबाद भेज दिए गए हैं जहां इस मामले की गहन जांच की जाएगी।संबंधित खबरें
ध्यान रहे कि देश की राजधानी दिल्ली से लेकर देश के अन्य राज्यों मे इन्फ्लूएंजा के केस तेजी से बढ़ रहे हैं और डॉक्टर इस बचने के उपाय सुझा रहे हैं वहीं सरकार भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है।संबंधित खबरें
बात H3N2 के लक्षणों की
इससे पहले H3N2 वायरस से एक मौत कर्नाटक में और दूसरी हरियाणा में हुई थी वहीं H3N2 के लक्षणों की बात करें तो-सर्दी, खांसी, बुखार के साथ ही सांस फूलने जैसी समस्या इसकी वजह सकती है यह वायरस काफी खतरनाक बताया जा रहा है और अब ये जानलेवा हो रहा है। संबंधित खबरें
वायरस धीरे-धीरे मरीज के फेफड़ों तक पहुंच जाता है
वहीं डॉक्टरों के मुताबिक, H3N2 इन्फूलएंजा A का ही एक सब टाइप है, जो इस बार खासा एक्टिव हो गया है, इस वायरस से ग्रसित मरीजों में वैसे तो लक्षण सर्दी-जुकाम के ही दिखते हैं, लेकिन वायरस धीरे-धीरे मरीज के फेफड़ों तक पहुंच जाता है और मरीज को सांस लेने में परेशानी होने लगती है।संबंधित खबरें
गोवा में अभी तक एच3एन2 का कोई मामला सामने नहींसंबंधित खबरें
वहीं गोवा सरकार ने 'इन्फ्लूएंजा ए' के उप स्वरूप 'एच3एन2' पर चर्चा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन हो। गोवा में इस साल अभी तक एच3एन2 का कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा और इस पर सप्ताह में एक बार समीक्षा बैठक की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 'एच3एन2' वायरस के संबंध में विभिन्न राज्यों को दिशानिर्देश जारी किए हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited