रूस से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की तीसरी स्क्वाड्रन भारत पहुंची, पाकिस्तान की सीमा पर तैनात

S-400 air defense system: यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के बीच रूस ने S-400 की तीसरी खेप भारत को भेज दी है। अब तक भारत को तय शेड्यूल के हिसाब से एस 400 एयर डिफेंस सिस्टम की तीन यूनिट मिल चुकी हैं जिनकी तैनाती भी पूरी की जा चुकी है।

रूस ने S-400 की तीसरी खेप भारत को भेज दी है

S-400 air defense system: रूस के एस 400 वायु रक्षा प्रणाली के तीसरे ऑपरेशनल स्क्वाड्रन के लिए डिलीवरी भारत आ चुकी है। रक्षा सूत्रों के अनुसार, "एस-400 के लिए पार्ट्स नवंबर में रूस से भारत पहुंचना शुरू हुए थे और अब तीसरे स्क्वाड्रन की तैनाती पूरी हो चुकी है।" रूस अब तक भारत को तीन एस-400 स्क्वाड्रन मुहैया करा चुका है। फरवरी 2022 में यूक्रेन के साथ संघर्ष शुरू होने के बाद रूस ने दूसरा स्क्वाड्रन भारत भेजा था।

संबंधित खबरें

एक S-400 स्क्वाड्रन को एलएसी के संवेदनशील इलाके के पास नॉर्दन सेक्टर में तैनात किया गया है, जबकि एक यूनिट पंजाब में डिप्लोई की गई है। एक अधिकारी के मुताबिक S-400 की तीसरी स्क्वाड्रन को राजस्थान के पास पाकिस्तान की सीमा पर तैनात किया गया है।

संबंधित खबरें

जल्द एलएसी पर एस 400 की तैनाती करना बेहद जरूरी था

संबंधित खबरें
End Of Feed