Kashmir Terrorist Attack: कश्मीर में 3 दिनों के अंदर तीसरा आंतकी हमला, बारामूला में हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या
Kashmir Terrorist Attack: कश्मीर घाटी में पिछले तीन दिनों में यह इस तरह का तीसरा आतंकवादी हमला है। रविवार को श्रीनगर शहर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी को गोली मार दी थी।
कश्मीर में आतंकी हमला
Kashmir Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में सेना की सख्ती के बाद एक बार फिर से आतंकी घटनाएं बढ़ने लगी हैं। हाल के दिनों में सेना ने कई ऑपरेशन किए हैं, जिसमें कई आतंकी मारे जा चुके हैं। सेना की सख्ती के बाद अब बौखलाए आतंकी टारगेट किलिंग करने लगे हैं। इसी क्रम में बारामूला में एक हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
हेड कांस्टेबल की हत्या
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या दी। उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद डार को जिले के पट्टन इलाके के क्रालपोरा स्थित उनके आवास के बाहर आतंकवादियों ने गोली मार दी। अधिकारियों ने कहा कि डार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
सर्च ऑपरेशन जारी
कांस्टेबल पर हमले के बाद सेना और पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चला रही है। उम्मीद है कि आतंकी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा या फिर एनकाउंटर में मार गिराया जाएगा।
तीन दिन में तीसरी घटना
कश्मीर घाटी में पिछले तीन दिनों में यह इस तरह का तीसरा आतंकवादी हमला है। रविवार को श्रीनगर शहर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी को गोली मार दी थी। वह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल इंस्पेक्टर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। वहीं, सोमवार को पुलवामा जिले में उत्तर प्रदेश के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited