संसद में निलंबन की बड़ी कार्रवाई, अधीर रंजन, जयराम रमेश सहित कुल 67 सांसद सस्पेंड

MPs suspended from Loksabha: सोमवार को संसद में निलंबन की बड़ी कार्रवाई हुई। लोकसभा से 33 विपक्षी सांसद और राज्यसभा से 34 सांसद सस्पेंड किए गए। इस तरह से कुल 67 सांसद सोमवार को संसद से निलंबित हुए। इन्हें संसद की कार्यवाही में बाधा खड़ी करने पर सस्पेंड किया गया।

हंगामा करने पर लोकसभा से निलंबित हुए विपक्ष के सांसद।

MPs suspended from Loksabha: सोमवार को संसद में निलंबन की बड़ी कार्रवाई हुई। लोकसभा से 33 विपक्षी सांसद और राज्यसभा से 34 सांसद सस्पेंड किए गए। इस तरह से कुल 67 सांसद सोमवार को संसद से निलंबित हुए। सस्पेंड होने वालों में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, जयराम रमेश, गौरव गोगोई, टीआर बालू, सुनील मंडल, प्रसून बनर्जी सहित अन्य सांसद शामिल हैं। इन सभी सांसदों को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए सस्पेंड किया गया है। संसद के शीतकालीन सत्र का अवसान 22 दिसंबर को हो रहा है।

'अपनी तानाशाही के चरम पर पहुंच गई है सरकार'

लोकसभा से निलंबित होने के बाद संसद परिसर में मीडिया से बातचीत में अधीर ने कहा कि 'मुझे और सभी नेताओं को निलंबित कर दिया गया। हम लोग संसद से निलंबित अपने साथियों का सस्पेंशन खत्म करने की मांग कर रहे थे। हमारी मांग थी कि संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में गृह मंत्री को सदन में आकर बयान देना चाहिए। गृह मंत्री रोज टीवी पर बयान देते हैं। संसद की सुरक्षा को लेकर सरकार क्या कर रही है, इस बारे में वह थोड़ा सा तो संसद में बोल सकते हैं। आज यह सरकार अपनी तानाशाही के चरम पर पहुंच गई है। हम चर्चा चाहते थे लेकिन...'

list

सदन में आसन की चेतावनी के बावजूद तख्तियां लहराने और सदन की अवमानना के मामले में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, के. सुरेश एवं गौरव गोगोई, तृणमूल कांग्रेस सदस्य कल्याण बनर्जी, सौगत राय और प्रतिमा मंडल, द्रमुक सदस्य टी आर बालू, दयानिधि मारन और ए राजा, आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन सहित अन्य सदस्यों को संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया।

End Of Feed