बंगाल के इस भूतिया रेलवे स्टेशन से घबराता था हर कोई, 42 साल तक रखना पड़ा था बंद, जानिए पूरी कहानी

यह भूतिया रेलवे स्टेशन झारखंड की राजधानी रांची डिवीजन में कोटशिला-मुरी खंड में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में स्थित है। इससे जुड़ी कहानी आज भी डराती है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

आप सभी ने डरावनी फिल्में तो देखी ही होंगी। हमारे देश में कई ऐसी डरावनी जगहें हैं जिनके बारे में हम अक्सर सुनते रहते हैं। और क्या होगा अगर हमने आपको बताएं कि एक ऐसा 'भूतिया' रेलवे स्टेशन भी था जिसके चलते ये 42 साल तक बंद रहा तो आप यकीन करेंगे। दरअसल, कुछ अजीबोगरीब घटनाओं के चलते बंद रहे इस रेलवे स्टेशन की खबरें इन दिनों वायरल हो रही हैं।

रेलवे स्टेशन का नाम सुनकर डर जाते थे लोग

यह भूतिया रेलवे स्टेशन झारखंड की राजधानी रांची डिवीजन में कोटशिला-मुरी खंड में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में स्थित है। लोग कथित तौर पर इस रेलवे स्टेशन का नाम सुनकर भी डर जाते थे और इसी डर के चलते कोई रेलकर्मी इस स्टेशन पर काम करने को तैयार नहीं होते थे। इसी आशंका के चलते रेल विभाग को इसे 42 साल के लिए बंद रखना पड़ा था।

End Of Feed