मैंने तभी कहा था, ये कांग्रेस की साजिश है- महिला पहलवान यौन शोषण मामले पर बोले बृजभूषण शरण सिंह, हुड्डा को भी घेरा

महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इन आरोपों को लेकर मोदी सरकार सवालों के घेरे में रही थी। जिसके बाद बृजभूषण शरण सिंह का लोकसभा का टिकट कट गया था।

बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह

मुख्य बातें
  1. महिला पहलवानों ने लगाए हैं बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप
  2. बीजेपी नेता बृजभूषण पर लगा है यौन शोषण का आरोप
  3. यौन शोषण के आरोपों के बाद लोकसभा का कट गया था टिकट

बीजेपी के नेता और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन शोषण के आरोपों को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया है कि उनके खिलाफ यौन शोषण का आरोप, कांग्रेस की साजिश थी।

कांग्रेस और हुड्डा की साजिश

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक सभा में बोलते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जब उनके खिलाफ आरोप लगाए गए थे, तो उन्होंने कहा था कि यह कांग्रेस पार्टी की साजिश है। उन्होंने कहा- "मैंने कहा कि यह कांग्रेस, दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा की साजिश है। मैंने पहले भी कहा है, आज देश यह कह रहा है। अब मुझे इसके बारे में कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है।"

End Of Feed