'इस खास उपलब्धि के लिए उषा को मैं बधाई देता हूं', आंध्र प्रदेश के CM ने JD वेंस को पत्नी को भारत आने का दिया न्योता

Usha Vence: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उप राष्ट्रपति पद पर जेडी वेंस विजयी हुए हैं। उनकी पत्नी भारतीय मूल की उषा वेंस हैं। उषा का नाता आंध्र प्रदेश से है। उषा अमेरिका की दूसरी महिला के रूप में सेवा देने वाली पहली तेलुगू महिला होंगी। इस बात से तेलुगू समुदाय काफी खुश है।

Usha vence

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024

मुख्य बातें
  • अमेरिका के उप राष्ट्रपति पद पर चुने गए हैं जेडी वेंस
  • जेडी वेंस की पत्नी हैं उषा वेंस, वह भारतीय मूल की हैं
  • सीएम नायूड ने दोनों को अपने यहां आने का न्योता दिया है

Usha Vence: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उप राष्ट्रपति पद पर जेडी वेंस विजयी हुए हैं। उनकी पत्नी भारतीय मूल की उषा वेंस हैं। उषा का नाता आंध्र प्रदेश से है। उषा अमेरिका की दूसरी महिला के रूप में सेवा देने वाली पहली तेलुगू महिला होंगी। इस बात से तेलुगू समुदाय काफी खुश है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने उषा को बधाई दी है। सोशल मीडिया X पर नायडू ने कहा, 'मैं अमेरिका का उप राष्ट्रपति चुने पर जेडी वेंस को भी बधाई देना चाहूंगा। उनकी यह जीत ऐतिहासिक है। मैं उषा वेंस को भी बधाई देता हैं, जिनकी जड़ें आंध्र प्रदेश से जुड़ी हैं। उषा को अमेरिका की दूसरी महिला होने का गौरव प्राप्त हुआ है। इस पद पर पहुंचने वाली वह पहली तेलुगू महिला है। यह तेलुगू समुदाय के लिए गर्व की बात है। मैं उषा और जेडी वेंस दोनों को आंध्र प्रदेश आने का न्योता देता हूं। '

जुलाई में भारतीय-अमेरिकी वकील उषा चिलुकुरी वेंस उस समय चर्चा में आईं, जब उनके पति जे डी वेंस को रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नामित किया। बुधवार को ट्रंप-वेंस की जीत के साथ, उषा (38) अमेरिका की द्वितीय महिला बनने वाली हैं। इस भूमिका में उषा पहली भारतीय-अमेरिकी होंगी। उषा, ओहियो के सीनेटर जे डी वेंस (39) के साथ खड़ी थीं, जब ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद समर्थकों को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से की फोन पर बात, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में दी जीत की बधाई

उषा मुझसे ज्यादा निपुण हैं-जेडी

वेंस ने 2020 में मेगन केली शो के पॉडकास्ट को बताया था, ‘अगर मैं थोड़ा बहुत अहंकारी या थोड़ा बहुत घमंडी हो जाता हूं, तो मैं खुद को याद दिलाता हूं कि वह (उषा) मुझसे कहीं ज्यादा निपुण है। लोग यह नहीं जानते कि वह कितनी प्रतिभाशाली हैं।’ भारतीय प्रवासियों की बेटी उषा सैन डिएगो उपनगर में पली-बढ़ीं। उनके माता-पिता का पैतृक गांव आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में वडलुरु है। पढ़ाई में होनहार छात्रा रहीं और किताबों से लगाव रखने वाली उषा ने आगे चलकर नेतृत्व के गुण दिखाए। उषा का जुड़ाव कैम्ब्रिज, येल विश्वविद्यालय से भी रहा है। उच्चतम न्यायालय के विभिन्न सदस्यों के लिए भी उन्होंने काम किया। उनकी आखिरी नौकरी मुंगर, टोल्स एंड ओल्सन एलएलपी में दीवानी मुकदमे की वकील के रूप में थी।

पढ़ाई के दौरान हुई थी उषा की जेडी से मुलाकात

उषा और वेंस की मुलाकात येल लॉ स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी और बाद में 2014 में केंटकी में उनकी शादी हुई। वेंस के तीन बच्चे हैं: बेटे इवान और विवेक, तथा एक बेटी जिसका नाम मिराबेल है। ट्रंप द्वारा वेंस को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार चुने जाने के बाद, उषा की हिंदू जड़ें जल्द ही चर्चा का विषय बन गईं। वेंस ने कई मौकों पर कहा है कि उनकी पत्नी ईसाई नहीं हैं, लेकिन वह उनके विश्वास को गहरा करने में ‘बहुत सहायक’रहीं।

अंतरधार्मिक विवाह की चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर उषा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन पर हम सहमत हैं, खासकर जब पारिवारिक जीवन की बात आती है, कि अपने बच्चों की परवरिश कैसे करें। इसलिए मुझे लगता है कि इसका जवाब असल में यही है कि हम बस खूब बातें करते हैं।’

मैं उषा वेंस को बधाई दे सकता हूं-ट्रंप

‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ ने जून में उषा और उनके पति के साथ के एक संयुक्त साक्षात्कार का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें ‘चर्चा में रहने में दिलचस्पी नहीं हैं’लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि दंपति ‘यह देखने के लिए तैयार हैं कि उनके जीवन में क्या होता है।’ट्रंप ने फ्लोरिडा के पाम बीच में चुनाव परिणाम का जिक्र करते हुए हुए उषा-वेंस की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘मैं बधाई देने वाला पहला व्यक्ति बनना चाहता हूं, अब मैं उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने गए जेडी वेंस, और उनकी पत्नी उषा वेंस को बधाई दे सकता हूं।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
आतंकवादी घुसपैठ मामले में NIA का एक्शन रियासी डोडा उधमपुर सहित कई जगहों पर छापेमारी

आतंकवादी घुसपैठ मामले में NIA का एक्शन, रियासी, डोडा, उधमपुर सहित कई जगहों पर छापेमारी

निज्जर मामला कनाडाई मीडिया के दावे को भारत ने बताया बदनाम करने वाला अभियान की कड़ी भर्त्सना

निज्जर मामला: कनाडाई मीडिया के दावे को भारत ने बताया बदनाम करने वाला अभियान, की कड़ी भर्त्सना

आज की ताजा खबर Live 21 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़ पीएम मोदी को मिला गुयाना का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार नागपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईवीएम ले जा रही कार पर किया हमला पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 21 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: पीएम मोदी को मिला गुयाना का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार, नागपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईवीएम ले जा रही कार पर किया हमला; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय मिले गृहमंत्री से राज्य के विकास सुरक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों पर हुई चर्चा

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय मिले गृहमंत्री से, राज्य के विकास, सुरक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों पर हुई चर्चा

The Sabarmati Report अहमदाबाद में CM भूपेंद्र पटेल ने फिल्म निर्माता एकता कपूर के साथ देखी द साबरमती रिपोर्ट हर्ष संघवी बोले- पुराने झूठ के बाद अब सच आ रहा सबके सामने

The Sabarmati Report: अहमदाबाद में CM भूपेंद्र पटेल ने फिल्म निर्माता एकता कपूर के साथ देखी द साबरमती रिपोर्ट, हर्ष संघवी बोले- 'पुराने झूठ के बाद अब सच आ रहा सबके सामने'

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited