यह संवैधानिक लोकतंत्र के लिए एक नया निम्न स्तर है, राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने पर बोलीं ममता बनर्जी

मोदी सरनेम मामले में सूरत की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई। उसके बाद कानून के तहत उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया। इस फैसले पर टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यह संवैधानिक लोकतंत्र के लिए एक नया निम्न स्तर है।

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने पर ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी।

मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई। इसके बाद शुक्रवार को उनकी संसद सदस्यता खत्म हो गई। वे अब वायनाड से सांसद नहीं रहे। कोर्ट फैसले के एक दिन बाद 24 मार्च को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी को अयोग्य ठहरा दिया। इसके बाद देश की सियासत में हड़कंप मच गया। राहुल गांधी के समर्थन में अन्य राजनीतिक दल भी आ गए। अक्सर कांग्रेस के खिलाफ बोलने वाली टीएमसी भी उनके समर्थन में आ गई। टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

ममता बनर्जी ने ट्वीट किया कि पीएम मोदी के न्यू इंडिया में बीजेपी के निशाने पर विपक्षी नेता! जबकि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले बीजेपी नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है, विपक्षी नेताओं को उनके भाषणों के लिए अयोग्य ठहराया जाता है। आज, हमने अपने संवैधानिक लोकतंत्र के लिए एक नया निम्न स्तर देखा है।

End Of Feed