यह तो क्रांति है, क्या 10-15 साल पहले सोचते थे ऐसा होगा, CM गहलोत ने की मोदी सरकार की तारीफ

नए मेडिकल कॉलेज खोलने की यूपीए की पहल जारी रखने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मोदी सरकार की तारीफ की। मुख्यमंत्री ने कहा कि एमबीबीएस, एमडी सीटों में इतना बड़ा जंप हुआ है। यह तो क्रांति है।

Ashok Gehlot

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

तस्वीर साभार : भाषा

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने नए मेडिकल कॉलेजों के स्थापना की पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के पहल को जारी रखने के लिए केंद्र की मौजूदा भाजपा नीत सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि देश में एमबीबीएस और एमडी की सीटों की संख्या तेजी से बढ़ी है जो एक तरह की क्रांति है और केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों ने स्वास्थ्य क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया है।

एमबीबीएस, एमडी सीटों में इतना बड़ा जंप हुआ, ये तो क्रांति हैगहलोत गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर मेडिकल महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राज्य के सभी मेडिकल महाविद्यालयों के प्राचार्यों से संवाद किया और राज्य सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं पर फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एमबीबीएस, एमडी सीटों में इतना बड़ा जंप हुआ है। यह तो क्रांति है एक तरह से। क्या आप और हम 10—15 साल पहले सोचते थे कि इस तरह का बदलाव आएगा। मेडिकल कॉलेज में 100-50 सीटें होती थीं... मेडिकल की तरफ ध्यान दिया है भारत सरकार ने, राज्य सरकारों ने भी ध्यान दिया है।

मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुई थी शुरू

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अब प्राचार्यों की जिम्मेदारी है कि डॉक्टर बनने वाले छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा कि नए मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना देश में यूपीए सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई थी। गहलोत ने कहा कि केंद्र में यूपीए सरकार के कार्यकाल में यह योजना शुरू हुई थी, सौभाग्य से राजग सरकार ने उसे बंद नहीं किया और उसे आगे बढ़ाया।

राजस्थान के 33 में से 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज

गहलोत ने कहा कि राजस्थान के 33 में से 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज हैं और उद्योगपति गौतम अडानी ने हाल ही में दो जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना की घोषणा की थी। उन्होंने राज्य के सरकारी अस्पतालों के प्रभावी प्रबंधन, साफ-सफाई व रखरखाव के लिए ‘कोड ऑफ कन्डक्ट’ लागू करने के निर्देश दिए हैं। इससे अस्पताल परिसरों में गंदगी फैलाने वालों पर रोक लगाकर कार्रवाई की जा सकेगी तथा अस्पतालों में अनावश्यक आवाजाही पर भी रोक लगेगी।

राजस्थान मेडिकल एवं स्वास्थ्य सेवाओं में मॉडल स्टेट बनकर उभरा

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता एवं संवेदनशीलता के साथ प्रदेशवासियों को बेहतरीन मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप गांवों-कस्बों तक उत्कृष्ट चिकित्सकीय सुविधाएं पहंच रही हैं और इसी का परिणाम है कि आज राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में मॉडल स्टेट बनकर उभरा है।

निजी अस्पतालों को लूट करने की छूट नहीं दी जा सकती

उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, उड़ान योजना सहित अनेक योजनाओं से प्रत्येक व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है। मुख्यमंत्री ने निजी अस्पतालों से मरीजों का इलाज सेवाभाव एवं संवेदनशीलता के साथ मानवीय आधार पर करने की अपील की। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों को लूट करने की छूट नहीं दी जा सकती। लूट मचा रखी है उन लोगों ने।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited