इसे कहते हैं भारत के लिए प्यार, खास अंदाज में इजरायली दूतावास ने दी गणतंत्र की बधाई, देखें VIDEO

भारत और इजरायल का रिश्ता सिर्फ कागजों तक ही सीमित नहीं है। भारत के लिए इजरायल का प्रेम झलकता भी है। 74वें गणतंत्र दिवस पर इजरायली दूतावास के अधिकारियों ने मनमोहक अंदाज में रिपब्लिक डे की बधाई दी और दिल जीत लिया।

rd parade

देश मना रहा है 74वां गणतंत्र दिवस

देश 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है। दिल्ली के कर्तव्यपथ पर भारत की आन बान और शान की झलक देखते बन रही है तो देश के अलग अलग हिस्सों में उत्साह और जोश में कमी नहीं। पीएम नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस को विशेष अवसर बताते हुए कहा कि हमारा सामाजिक ताना बाना कमजोर नहीं जिसे कोई तोड़ दे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे सेनानियों ने जो धरोहर हमें दी है उसको सहेजते हुए आगे बढ़ने की जिम्मेदारी भी है। इन सबके बीच इजरायल के दूतावास ने 74वें गणतंत्र दिवस को और खास बना दिया।

अलग अलग भाषाओं में बधाई

इजरायली दूतावास के अधिकारियों ने देश की अलग अलग भाषाओं में रिपब्लिक डे पर बधाई दी। भारत में इजरायल के राजदूत ने हिंदी में लोगों को बधाई दी तो दूसरे अधिकारियों ने बांग्ला, पंजाबी, राजस्थानी के साथ साथ दूसरी क्षेत्रीय भाषाओं में बधाई संदेश देकर भारत की विविधता को पेश किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited