ये कोई नया वायरस नहीं- स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने HMPV पर हर शंका का कर दिया सामाधन, सरकार की तैयारियां को भी बताया

देश में एचएमपीवी वायरस के कई मामले सामने आ चुके हैं। इस वायरस से इस समय चीन में तबाही मची हुई है, भारत में भी मामले सामने आने पर लोगों में खौफ दिखने लगा था, जिसके बाद सरकार ने इस वायरस को लेकर लोगों से चिंता नहीं करने के लिए कहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एचएमपीवी (HMPV) के रूप में सामने आए नए वायरस को लेकर कहा कि यह कोई नया वायरस नहीं है, बल्कि पुराना है, पहले भी इसके मामले सामने आते रहे हैं, इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इस वायरस से पीड़ित रोगी जल्द ही ठीक हो जाता है। भारत चीन समेत अपने सभी पड़ोसी देशों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

2001 में हुई थी एचएमपीवी की पहचान

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया है कि यह कोई नया वायरस नहीं है। उन्होंने कहा- "इसकी पहली बार पहचान 2001 में हुई थी और यह कई सालों से पूरी दुनिया में फैल रहा है।"

End Of Feed